Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: महाकुंभ के चलते छूट गई ट्रेन तो न हों परेशान, रेलवे विभाग ने यात्रियों को दे दी बड़ी खुशखबरी

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 09:13 PM (IST)

    बिहार के हर स्टेशनों पर यात्रियों की जमकर भीड़ हो रही है। इस दौरान कुछ यात्री तो ट्रेन पर चढ़ जा रहे हैं लेकिन कई ऐसे यात्री भी हैं जो भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं। रेलवे ने ऐसे यात्रियों को राहत दी है। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे यात्रियों को उनके टिकट का पैसा वापस करने की बात कही है।

    Hero Image
    बिहार के स्टेशनों पर हो रही जमकर भीड़। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। कुंभ के कारण आजकल ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। ऐसे में जो यात्री टिकट रहते हुए भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं तो घबराएं नहीं, अब उनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

    रविवार को दिल्ली जाने के लिए कई यात्री मगध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों पर सवार हो गए। वहीं, पहले से आरक्षण कराने वाले यात्री ट्रेनों में नहीं चढ़ पाए। इन यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने पैसा वापस करने को आश्वस्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अ​धिकारी ने कहा कि टिकट रहते हुए यात्रा से वंचित यात्रियों के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। कोई कटौती नहीं की जाएगी। ऐसे यात्रियों को सिर्फ एक फार्म भरना होगा। ऐसी समस्या के समाधान के लिए स्टेशन अधीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।

    एक बार कोच में चढ़ने के बाद निकलना मुश्किल

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कोच में आजकल एक बार यात्रियों को चढ़ने के बाद खाली कराना काफी मुश्किल हो गया है। अधिकांश यात्री प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं। आस्था के समक्ष सारी परेशानी लोग भूल गए हैं।

    गुरारु में प्रयागराज जाने के लिए प्रतिदिन बिक रहे 300 टिकट

    वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु ट्रेन से प्रयागराज जाने के लिए गुरारु रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं।

    श्रद्धालु यहां घंटों बैठकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन आने की प्रतीक्षा करते हैं। इससे रेलवे की टिकट बिक्री भी बढ़ी है। यहां के टिकट काउंटर से प्रतिदिन लगभग तीन सौ रेल यात्री प्रयागराज जंक्शन का टिकट खरीद रहे हैं।

    रविवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनी रही। यहां रविवार को दो शिफ्ट में नौ महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हुआ।

    स्टेशन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रात 12 बजे से सुबह 8 बजे और सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच आठ-आठ घंटे की दो शिफ्ट में प्रयागराज जाने के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन संख्या 00297 रात 12:01 बजे, ट्रेन संख्या 00202 रात 12:20 बजे गुरारु स्टेशन पर ठहराव हुआ।

    वहीं ट्रेन संख्या 00205 सुबह 4:08 बजे, ट्रेन संख्या 00207 सुबह 7:47 बजे, ट्रेन 00424 सुबह 8:13 बजे, ट्रेन संख्या 00209 सुबह 9:26 बजे, ट्रेन संख्या 00211 सुबह 10:07 बजे, ट्रेन संख्या 00430 12:50 बजे, ट्रेन संख्या 00214 का 14:36 बजे गुरारु रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ।

    यह भी पढ़ें- 

    Nawada News: नई दिल्ली हादसे के बाद हरकत में रेल प्रशासन, अलर्ट मोड पर GRP और RPF के जवान

    बिहार-यूपी को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, 23 रेलवे स्टेशनों को करेगी कवर; प्रयागराज में 5 मिनट का स्टॉपेज

    comedy show banner