बिहार के 4 शहरों में मेट्रो चलने का रास्ता साफ! दूर हो गईं सारी अड़चने, नीतीश सरकार तक पहुंची नई सर्वे रिपोर्ट
राइट्स ने पटना के अलावा मुजफ्फरपुर दरभंगा गया और भागलपुर में मेट्रो परिचालन से जुड़ी सर्वे रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी है। रिपोर्ट में चारों शहरों में मेट्रो रूट की लंबाई स्टेशन आदि की जानकारी है। अब विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बनाने का काम शुरू होगा। इस रिपोर्ट सभी चारों शहरों में मेट्रो चलने का रास्ता साफ हो गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना के बाद अन्य राज्य के अन्य चार शहरों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर में मेट्रो परिचालन से जुड़ी सर्वे रिपोर्ट राइट्स ने नगर विकास विभाग को सौंप दी है।
रिपोर्ट के अध्ययन के बाद अब विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बनाने का काम शुरू होगा। रिपोर्ट में चारों शहरों में मेट्रो रूट की लंबाई, स्टेशन आदि की जानकारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्तृत कार्य योजना में किन बिंदुओं को शामिल किया जाएगा इसका निर्णय राज्य सरकार के स्तर से होगा। फिलहाल पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है।
फिलहाल मेट्रो परिचालन के लिए ट्रैक बिछाने का काम जारी है। पटना की तर्ज पर चार अन्य शहरों में मेट्रो परिचालन की संभाव्यता तलाशने के लिए सरकार ने इसके सर्वे की जिम्मेवारी राइट्स को दी थी।
राइट्स ने सात माह बाद रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बढ़ती आबादी के हिसाब से इन शहरों को मेट्रो की जरूत पर जोर दिया गया है। नगर विकास विभाग अब आगे की कार्यवाही के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।
अब 7.02 करोड़ रुपये किया जाएगा भुगतान
- उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने राइट्स लिमिटेड को जुलाई 2024 में इन चार शहरों में मेट्रो रेल की विस्तृत परिचालन योजना और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
- सर्वे के एवज में राइट्स लिमिटेड को करीब 7.02 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है। यह सर्वे रिपोर्ट नवंबर 2024 तक ही सौंपी जानी थी, परंतु एजेंसी के आग्रह पर सरकार ने इस कार्य के लिए तीन अतिरिक्त महीने दिए थे।
- विभागीय सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर की सर्वे रिपोर्ट विभाग को काफी पहले ही सौंप दी थी, लेकिन दरभंगा की रिपोर्ट फाइनल होने में वक्त लग गया।
24 को पीएम दे सकते हैं बिहार को सबसे लंबे मेट्रो का उपहार
बिहार विधानसभा चुनाव तैयारियों को लक्ष्य बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 फरवरी की यात्रा को देखते हुए भाजपा ने किसानों के महाजुटान में ताकत झोंक दी है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पूर्वी बिहार को साधने के लिए संभव है कि मोदी भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में बिहार के सबसे लंबे मेट्रो लाइन भागलपुर से बिहपुर की घोषणा कर सकते हैं।
इसी तरह विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय, सबसे लंबे बाइपास के साथ ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, ग्रीनफील्ड टाउनशिप के साथ ही अन्य कई उपहार की विस्तृत घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Patna Metro: क्या अटक जाएगा पटना मेट्रो स्टेशन का निर्माण? राजभवन ने जमीन देने से किया इनकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।