Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli Bill: 7000 से अधिक उपभोक्ताओं ने नहीं जलाई बिजली, अब हर एक घर की होगी जांच

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 04:02 PM (IST)

    समस्तीपुर विद्युत अंचल में 7 हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता मिले हैं जिन्होंने पूरे साल में एक भी यूनिट बिजली का उपयोग नहीं किया है। इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने सख्त रुख अपनाया है और इन उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच शुरू कर दी गई है। 76 हजार उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं भरा है। जनवरी में 81.35 करोड़ की वसूली हुई।

    Hero Image
    7000 से अधिक उपभोक्ताओं ने नहीं जलाई बिजली, अब हर एक घर की होगी जांच (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर विद्युत अंचल के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस वर्ष सात हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता पाए गए हैं, जिन्होंने पूरे साल में एक भी यूनिट बिजली का उपयोग नहीं किया है।

    विद्युत विभाग अब इन उपभोक्ताओं की गहन जांच कर रहा है कि आखिर ये उपभोक्ता बिजली का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं।

    संभावना जताई जा रही है कि या तो उपभोक्ता बिना बिजली के रह रहे हैं, या फिर वे अवैध रूप से बिजली की खपत कर रहे हैं। ये ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके घर में स्मार्ट मीटर नहीं लगा है।

    76,000 उपभोक्ताओं ने नहीं भरा बिजली बिल:

    • समस्तीपुर विद्युत अंचल के अनुसार, जनवरी महीने तक पूरे अंचल में 76 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया।
    • इनमें से 7 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां बिजली मीटर में एक भी यूनिट खपत दर्ज नहीं हुई है।
    • इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने सख्त रुख अपनाया है और इन उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच शुरू कर दी गई है।

    बिजली बिल वसूली में 81.35 करोड़ की वसूली:

    जनवरी माह में समस्तीपुर विद्युत अंचल ने 81.35 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली बिल वसूली की। हालांकि, अंचल को 102 करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग लगातार उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए प्रेरित कर रहा है और बकाएदारों पर कार्रवाई भी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज:

    समस्तीपुर विद्युत अंचल में उपभोक्ताओं की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अब तक 13.5 लाख उपभोक्ताओं में से लगभग 30 प्रतिशत के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। सरकारी विभागों में भी तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक 3,400 सरकारी परिसरों में से 2,600 स्थानों पर स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं।

    जो भी उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान में लापरवाही बरत रहे हैं या बिजली चोरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। - छत्रशाल, वरीय प्रबंधक, राजस्व विद्युत अंचल समस्तीपुर

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Connection: किसानों के लिए खुशखबरी, 28 फरवरी तक मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli News: बिहार के इस जिले में 5000 से अधिक बिल है तो कटेगा कनेक्शन, बिजली विभाग ने बढ़ा दी टेंशन