Bihar Bijli Bill: 7000 से अधिक उपभोक्ताओं ने नहीं जलाई बिजली, अब हर एक घर की होगी जांच
समस्तीपुर विद्युत अंचल में 7 हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता मिले हैं जिन्होंने पूरे साल में एक भी यूनिट बिजली का उपयोग नहीं किया है। इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने सख्त रुख अपनाया है और इन उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच शुरू कर दी गई है। 76 हजार उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं भरा है। जनवरी में 81.35 करोड़ की वसूली हुई।

76,000 उपभोक्ताओं ने नहीं भरा बिजली बिल:
-
समस्तीपुर विद्युत अंचल के अनुसार, जनवरी महीने तक पूरे अंचल में 76 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। -
इनमें से 7 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां बिजली मीटर में एक भी यूनिट खपत दर्ज नहीं हुई है। -
इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने सख्त रुख अपनाया है और इन उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच शुरू कर दी गई है।
बिजली बिल वसूली में 81.35 करोड़ की वसूली:
स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज:
जो भी उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान में लापरवाही बरत रहे हैं या बिजली चोरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। - छत्रशाल, वरीय प्रबंधक, राजस्व विद्युत अंचल समस्तीपुर
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Connection: किसानों के लिए खुशखबरी, 28 फरवरी तक मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli News: बिहार के इस जिले में 5000 से अधिक बिल है तो कटेगा कनेक्शन, बिजली विभाग ने बढ़ा दी टेंशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।