Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: रक्सौल से उधना के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें रूट और पूरा शेड्यूल

    Updated: Sat, 10 May 2025 06:51 PM (IST)

    ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रक्सौल और उधना के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 17 मई से 27 जुलाई तक रक्सौल से हर शनिवार सुबह 530 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज गोरखपुर लखनऊ होते हुए उधना पहुंचेगी। इस रक्सौल से उधना के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    17 मई से होगा रक्सौल से उधना के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Indian Railway Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। समस्तीपुर रेल मंडल ने इसके लिए पत्र जारी किया है। गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 17 मई से 26 जुलाई 2025 तक हर शनिवार को रक्सौल से चलेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज, गोरखपुर और लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्सौल से हर शनिवार चलेगी स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 17 मई से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 5.53 बजे सिकटा, 6.20 बजे नरकटियागंज, 7.00 बजे बगहा समेत कई स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को दोपहर 12.35 बजे उधना पहुंचेगी।

    उधना से हर रविवार चलेगी ट्रेन

    वापसी में गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल 18 मई से 27 जुलाई 2025 तक हर रविवार को उधना से दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सोमवार को रात 10.20 बजे बगहा, 10.55 बजे नरकटियागंज, 11.20 बजे सिकटा पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार को रात 12.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस ट्रेन से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    खगड़िया: राजगीर-खगड़िया और जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन रही रद

    राजगीर-खगड़िया स्पेशल ट्रेन और जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन शनिवार को रद रही, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। हालांकि, इसे लेकर पूर्व सूचना जारी की गई थी।

    जानकारी अनुसार मालदा मंडल के मसूदन एवं अभयपुर स्टेशनों के बीच लेवल क्रासिंग, आरसीसी बाक्सों तथा स्लैब की स्थापना को लेकर ब्लॉक लिए जाने की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।

    जमालपुर-किऊल अनुभाग में नौ से अधिक ट्रेनें रद की गई हैं, जिसमें खगड़िया और राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन के साथ गाड़ी संख्या 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर व गाड़ी संख्या 05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन भी रद की गई थी। पैसेंजर ट्रेन बीते दिन भी रद रही थी।

    ये भी पढ़ें

    न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के बीच चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में जानिए टाइमिंग और रूट

    Bharat Gaurav Train: धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 31 मई को होगी रवाना; टिकट पर 33% छूट