Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के बीच चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में जानिए टाइमिंग और रूट

    Updated: Fri, 09 May 2025 03:27 PM (IST)

    गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच 10 मई से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के बीच चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी। इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई गई है। विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के बीच एनएफआर चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, कटिहार। गर्मियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए 10 मई को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इस पहल का उद्देश्य व्यस्त अवधि के दौरान यात्रा का अतिरिक्त विकल्प प्रदान करना और भीड़भाड़ को कम करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की एक जोड़ी ट्रेन संख्या 07046/07047 (चर्लपल्ली - नाहरलगुन - चर्लपल्ली) की अवधि और सेवाओं को दोनों दिशाओं में चार अतिरिक्त फेरों की वृद्धि की गई है।  ये ट्रेनें मौजूदा सेवा, समय-सारणी, संयोजन और ठहराव की मौजूदा अनुसूची के साथ चलेंगी।

    • स्पेशल ट्रेन संख्या 03039 (हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी) समर स्पेशल 10 मई (शनिवार) को हावड़ा से 00:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10.45 बजे पहुंचेगी।
    • वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 03040 (न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा) समर स्पेशल 10 मई (शनिवार) को न्यू जलपाईगुड़ी से 12.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा 00:10 बजे पहुंचेगी।
    • यह ट्रेन अलुआबाड़ी रोड, बारसोई, जंगीपुर रोड, आजिमगंज जंक्शन और बैंडेल आदि रेलवे स्टेशनों से होकर चलेगी। यह ट्रेन 20 कोच की होगी।
    • इसके अलावा, ट्रेन संख्या 07046 (चारलापल्ली - नाहरलगुन) समर स्पेशल को 10 मई से 31 मई तक और ट्रेन संख्या 07047 (नाहरलगुन - चारलापल्ली) समर स्पेशल को 13 मई से 03 जून तक की अवधि तक के लिए बढ़ाया गया है।

    पूर्वोत्तर सिमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इससे यात्रियों को व्यस्त ग्रीष्मकालीन यात्रा अवधि के दौरान अधिक विकल्प और बेहतर पहुंच का लाभ मिलेगा।

    उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के मार्ग, ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है।  उन्होंने यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों के विवरणों की जांच करने कि अपील किया है।

    ये भी पढ़ें- Bharat Gaurav Train: धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 31 मई को होगी रवाना; टिकट पर 33% छूट

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली का सफर हुआ और आसान; 6 ट्रेनों पर आया अपडेट