न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के बीच चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में जानिए टाइमिंग और रूट
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच 10 मई से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के बीच चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी। इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई गई है। विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, कटिहार। गर्मियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए 10 मई को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इस पहल का उद्देश्य
-
स्पेशल ट्रेन संख्या 03039 (हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी) समर स्पेशल 10 मई (शनिवार) को हावड़ा से 00:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10.45 बजे पहुंचेगी। -
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 03040 (न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा) समर स्पेशल 10 मई (शनिवार) को न्यू जलपाईगुड़ी से 12.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा 00:10 बजे पहुंचेगी। -
यह ट्रेन अलुआबाड़ी रोड, बारसोई, जंगीपुर रोड, आजिमगंज जंक्शन और बैंडेल आदि रेलवे स्टेशनों से होकर चलेगी। यह ट्रेन 20 कोच की होगी। -
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 07046 (चारलापल्ली - नाहरलगुन) समर स्पेशल को 10 मई से 31 मई तक और ट्रेन संख्या 07047 (नाहरलगुन - चारलापल्ली) समर स्पेशल को 13 मई से 03 जून तक की अवधि तक के लिए बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।