Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Machli Palan: मछली पालकों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने NFDP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया अनिवार्य

    Updated: Thu, 01 May 2025 04:43 PM (IST)

    समस्तीपुर जिले में मछली पालन को डिजिटल बनाने के लिए केंद्र सरकार की एनएफडीपी योजना में रजिस्ट्रेशन की गति धीमी है। विभाग ने 12346 लोगों का लक्ष्य रखा था लेकिन अब तक केवल 50% ही रजिस्ट्रेशन हुआ है। एनएफडीपी रजिस्ट्रेशन में धीमी रफ्तार होने से योजना के प्रति जागरूकता की कमी दिखती है।

    Hero Image
    एनएफडीपी रजिस्ट्रेशन में धीमी रफ्तार, लक्ष्य का 50 प्रतिशत ही हुआ पूरा

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। जिले में मछली पालन और इससे जुड़े व्यवसायों को संगठित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा लागू नेशनल फिशरिज डिजिटल प्लेटफॉर्म (एनएफडीपी) पर रजिस्ट्रेशन अब अनिवार्य कर दिया गया है।

    इस योजना के माध्यम से सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र को पूरी तरह डिजिटल करने की दिशा में अग्रसर है, लेकिन समस्तीपुर जिले में इसका अपेक्षित असर देखने को नहीं मिल रहा है।

    12346 लोगों का टारगेट

    जिले में लगभग 60 हजार से अधिक मछली पालक और मछुआरे हैं, लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक केवल 6,579 लोगों ने ही एनएफडीपी पर रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि विभाग ने इस वर्ष 12,346 लोगों को रजिस्ट्रेशन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका सीधा अर्थ है कि अब तक केवल 50 प्रतिशत लक्ष्य की ही पूर्ति हो पाई है। प्रखंडवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन समस्तीपुर प्रखंड में हुए हैं, जहां 860 मछुआरे पंजीकृत हुए हैं।

    वहीं, सबसे कम रजिस्ट्रेशन मोहनपुर प्रखंड में दर्ज किए गए हैं, जहां सिर्फ 53 मछुआरे ही एनएफडीपी से जुड़ सके हैं।

    हालांकि, सरकार इस योजना को मछुआरों के लिए लाभकारी बता रही है, लेकिन रजिस्ट्रेशन की धीमी गति यह दर्शा रही है कि या तो लोगों को इस योजना की पूरी जानकारी नहीं है या फिर जागरूकता की कमी बनी हुई है।

    प्रखंड  निबंधित मछुआरे 
    विभूतिपुर 583
    बिथान 278
    दलसिंहसराय 355
    हसनपुर 438
    कल्याणपुर 331
    खानपुर 198
    मोहनपुर 53
    मोहिउद्दीन नगर 351
    मोरवा 524
    पटोरी 630
    पूसा 105
    रोसड़ा 131
    समस्तीपुर 860
    सरायरंजन 295
    शिवाजीनगर 66
    सिंघिया 742
    ताजपुर 148
    उजियारपुर 187
    विद्यापतिनगर 108
    वारिसनगर 198

    जो मछली पालक या व्यवसायी अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे जल्द से जल्द अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी करें। डिजिटल प्लेटफॉर्म से मछली पालन क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। मछली पालन से जुड़े लोगों को प्लेटफॉर्म रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। - मो. नियाजुद्दीन, जिला मत्स्य पदाधिकारी, समस्तीपुर

    ये भी पढ़ें- Bihar Education Department: शिक्षकों को मिली राहत, शिक्षा विभाग ने दूर कर दी सबसे बड़ी टेंशन

    ये भी पढ़ें- Patna News: बिना मार्का वाली बोतल की फैक्ट्री पर छापा, भारतीय मानक ब्यूरो की पटना ब्रांच ने लिया एक्शन