Patna News: बिना मार्का वाली बोतल की फैक्ट्री पर छापा, भारतीय मानक ब्यूरो की पटना ब्रांच ने लिया एक्शन
पटना के संपतचक में बिना लाइसेंस के चल रही पानी की बोतल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा गया। भारतीय मानक ब्यूरो ने ISI मार्क के दुरुपयोग के आरोप में कृष्णा इंटरप्राइजेज पर यह कार्रवाई की। भारी मात्रा में नकली ISI मार्क वाली पानी की बोतलें जब्त की गईं। फैक्ट्री मालिक पर भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत जुर्माना और सजा हो सकती है।

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय मानक ब्यूरो की पटना शाखा कार्यालय ने सूचना के आधार पर राजधानी के संपतचक में बिना लाइसेंस लिए चल रहे पैकेज्ड पेय जल का निर्माण फैक्ट्री पर छापेमारी की।
इस आधार पर पटना शाखा कार्यालय के वैज्ञानिक ई.निदेशक और प्रमुख चंद्रकेश सिंह द्वारा एक विशेष छापेमारी दस्ता का गठन किया गया और तलाशी एवं जब्ती अभियान के लिए बुधवार को दस्ता भेजा गया।
भारतीय मानक ब्यूरो के छापेमारी दस्ता ने एसएसपी पटना और सोनपुर, गोपालपुर थाना के सहयोग से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेसर्स – कृष्णा इंटरप्राईजेज, सम्पतचक, थाना – सोनपुर गोपालपुर, पटना को भारतीय मानक ब्यूरो के आईएसआई मार्क का दुरुपयोग करते हुए पाया गया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
कितनी सजा मिलेगी?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।