Patna News: PMCH में नए अस्पताल के उद्घाटन की डेट फाइनल, मरीजों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की योजना का फायदा जल्द ही आमजन को मिलेगा। पहले चरण के दो टावर का निर्माण पूरा हो चुका है और चिकित्सकीय उपकरणों से सुसज्जित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 3 मई को इसका लोकार्पण करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पीएमसीएच को विश्व का दूसरा सबसे बड़ा व अत्याधुनिक अस्पताल बनाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना का फायदा अब आमजन को मिलने वाला है। पहले चरण के चार में से दो टावर का निर्माण पूरा हो चुका है और चिकित्सकीय उपकरणों से काफी हदतक सुसज्जित किया जा चुका है।
तीन मई की शाम चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इसका लोकार्पण करेंगे। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह, बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह, आप्त सचिव अमिताभ सिंह आदि ने उद्घाटन पूर्व तैयारियों का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने वाहनों के प्रवेश व पार्किंग समेत उत्कृष्ट सुविधा की बाबत अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इसके पूर्व मंगलवार को भी अपर मुख्य सचिव व अन्य पदाधिकारियों ने घंटों निरीक्षण कर निर्माण कंपनी व अस्पताल पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए थे।
गरीबों को कॉरपोरेट जैसा उपचार मिलेगा निशुल्क
एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन की वेटिंग होगी खत्म
तीन मई से नए भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं
-
1050 बेड में ईएनटी यानी नाक-कान व गला विभाग, शिशु, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जेरियाट्रिक, पीएसएम, नेत्र रोग की ओपीडी व इन विभागों की इमरजेंसी। -
ओपीडी में मिलेगी ईको, आडियोमेट्री, कान के पर्दे का स्कैन करने वाली बेरा स्कैन -
आंख की जांच के लिए आटो रिप्रेक्टर, नान कनेक्ट टोनोमीटर, ईसीजी, होल्टर मशीन से जांच सुविधा। -
65 आइसीयू बेड -44 पोस्ट आइसीयू बेड - 10 डीलक्स व 100 प्राइवेट व दो सुइट रूम। -
160 करोड़ से 10 विभागों की ओपीडी व इमरजेंसी के लिए चिकित्सकीय उपकरण मंगाए गए हैं। -
छत पर हेलिकाप्टर उतरने की होगी सुविधा।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।