Patna News: मोकामा में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने खेत में खदेड़कर 2 को दबोचा, रायफल-गोली भी बरामद
Patna News पटना के मोकामा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो देसी रायफल एक देसी कट्टा और दर्जनों कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे और उन्हें कई दिनों से तलाश की जा रही थी।

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना के मोकामा में अपराधियों और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ दो कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हालांकि, इन दोनों अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अपराधी एसटीएफ की टीम को देखकर भागने लगे। लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास से दो देसी रायफल और एक देसी कट्टा के साथ दर्जनों राउंड कारतूस बरामद हुए हैं।
किसी बड़े कांड को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी
बेगूसराय का अर्जुन राय, मोकामा के मेकरा के उमेश राय दोनों को पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी। दोनों कुख्यात को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने बताया कि ये बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे।
मौके रहते एसटीएफ और पंडारक थाना और मोकामा थाना पहुंच कर घेराबंदी की।पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
ये भी पढ़ें
NEET Paper Leak: संजीव मुखिया से दोबारा पूछताछ शुरू, दूसरे राज्यों के नेटवर्क खंगाल रहा EOU
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।