Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: मोकामा में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने खेत में खदेड़कर 2 को दबोचा, रायफल-गोली भी बरामद

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 01:01 PM (IST)

    Patna News पटना के मोकामा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो देसी रायफल एक देसी कट्टा और दर्जनों कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे और उन्हें कई दिनों से तलाश की जा रही थी।

    Hero Image
    मोकामा में फायरिंग के बाद गिरफ्त में अपराधी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना के मोकामा में अपराधियों और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ दो कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    हालांकि, इन दोनों अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अपराधी एसटीएफ की टीम को देखकर भागने लगे। लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास से दो देसी रायफल और एक देसी कट्टा के साथ दर्जनों राउंड कारतूस बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी बड़े कांड को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी

    बेगूसराय का अर्जुन राय, मोकामा के मेकरा के उमेश राय दोनों को पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी। दोनों कुख्यात को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने बताया कि ये बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे।

    मौके रहते एसटीएफ और पंडारक थाना और मोकामा थाना पहुंच कर घेराबंदी की।पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

    ये भी पढ़ें

    NEET Paper Leak: संजीव मुखिया से दोबारा पूछताछ शुरू, दूसरे राज्यों के नेटवर्क खंगाल रहा EOU

    NEET Paper Leak: संजीव मुखिया ने पूछताछ में खोले कई अहम राज, पेपर लीक मामले में कुछ बड़े लोगों की उड़ेगी नींद!