Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगा एग्जाम; यहां करें चेक

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 03:35 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 930 से दोपहर 1245 बजे तक तो द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 515 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को होगा।

    Hero Image
    Bihar Board 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगा एग्जाम (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar Board Compartmental Exam 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक तो द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को होगा। बोर्ड की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

    कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक- बोर्ड

    बोर्ड की ओर से बताया गया कि कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य है। ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले एक वर्ष खराब न हो। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इसी सत्र में दाखिला लेने में भी सहायता मिलेगी।

    4 मई से होगी मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा

    मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया कि परीक्षा 4 से 11 मई तक दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

    प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होगी, लेकिन 9 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी, परन्तु प्रवेश की अनुमति 1:30 बजे तक ही होगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    BRA Bihar University में बनने जा रहा वर्ल्ड क्लास Auditorium, डेडलाइन तय; होंगे ये फायदे

    KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेना हुआ मुश्किल! इस साल कम हुई सीटों की संख्या