Updated: Mon, 08 Apr 2024 02:24 PM (IST)
KVS Admission 2024 केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से विभिन्न संभाग के स्कूलों में बाल वाटिका और कक्षा वन में नामांकन के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नये सत्र 2024-25 में बाल वाटिका और कक्षा वन में 40 के बजाये 32 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। सीटों की संख्या कम होने की वजह से अभिभावकों को एडमिशन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, पटना। KVS Admission 2024 केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से विभिन्न संभाग के स्कूलों में बाल वाटिका और कक्षा वन में नामांकन के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नये सत्र 2024-25 में बाल वाटिका और कक्षा वन में 40 के बजाये 32 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। नए सत्र में कक्षा वन में सत्र 2024-25 में 32 सीटों पर ही नामांकन लिया जाएगा।
एक क्लास में 32 बच्चों के आधार पर ही लिया जाएगा नामांकन
उन्होंने बताया कि पहले से जिस क्लास में जितने विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे उनकी संख्या कम नहीं की जाएगी। नये सत्र में नामांकन एक क्लास में 32 बच्चों के आधार पर ही लिया जाएगा। बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में फिलहाल बाल बाटिका-3 के लिये नामांकन फॉर्म किया गया है।
कक्षा वन में नामांकन के लिए सीटों की संख्या खाली रहने पर नामाकंन की जानकारी साझा की जाएगी। बाल वाटिका में 15 अप्रैल शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
सीटों की संख्या कम होने की वजह से अभिभावकों को एडमिशन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर नामांकन से संबंधित गाइडलाइंस व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
Maihar Train: चैत्र नवरात्रि में मैहर जाना हुआ आसान, बिहार से खुलने वाली कई ट्रेनों का मिला स्टोपेज
KK Pathak: शिक्षा विभाग ने अब इस मामले में लिया एक्शन, फंस गए कई स्कूलों के हेडमास्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।