Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University में बनने जा रहा वर्ल्ड क्लास Auditorium, डेडलाइन तय; होंगे ये फायदे

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 08 Apr 2024 02:47 PM (IST)

    BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का ऑडिटोरियम अगले पांच माह में वर्ल्ड क्लास का बनेगा। इसमें सांस्कृतिक गतिविधियों से लेकर सेमिनार वर्कशाप व कॉन्फ्रेंस से लेकर अन्य गतिविधियां होंगी। शादी-विवाह जैसे आयोजनों के लिए इसका आवंटन नहीं होगा। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में नए गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है। यहां किचन की भी व्यवस्था है।

    Hero Image
    BRA Bihar University में बनने जा रहा वर्ल्ड क्लास Auditorium, डेडलाइन तय; होंगे ये फायदे

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का ऑडिटोरियम अगले पांच माह में वर्ल्ड क्लास का बनेगा। इसमें सांस्कृतिक गतिविधियों से लेकर सेमिनार, वर्कशाप व कॉन्फ्रेंस से लेकर अन्य गतिविधियां होंगी। शादी-विवाह जैसे आयोजनों के लिए इसका आवंटन नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में नए गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है। यहां किचन की भी व्यवस्था है। जल्द ही विश्वविद्यालय एक नंबर जारी करेगा। एलुमनी यहां बुकिंग कर मनपसंद भोजन का आनंद ले सकेंगे।

    दिनेश चंद्र राय ने कहा कि दूसरी ओर अगर कोई बड़ी शख्सियत शहर पहुंचती है तो उन्हें होटल की जगह विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ठहराएं। वे रविवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के एलुमनी मीट में स्वागत भाषण के दौरान बोल रहे थे।

    उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय का दो विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन किया जाएगा। इससे रिसर्च से लेकर ट्रेनिंग की गुणवत्ता बेहतर हो सकेगी।

    कुलपति ने कहा कि बाबा विश्वनाथ ने उन्हें बाबा गरीबनाथ के पास भेजा है। कुलपति ने कहा कि वर्ल्ड क्लास आडिटोरियम बनने के बाद एक भव्य एलुमनी मीट का आयोजन होगा।

    कितने छात्र प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय से निकले इसका मिलेगा डाटा

    कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने डाटा बैंक पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बहुत जल्द विश्वविद्यालय के पास यह जानकारी होगी कि प्रति वर्ष कितने छात्र यहां से पासआउट होकर निकले हैं। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के एलुमनी एसोसिएशन का निबंधन बहुत जल्द कराया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    31 मार्च 2025 तक इसका अपना वेब पोर्टल होगा। इसमें कम से कम 25 हजार एलुमनी जुड़ेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर दो शहरों में एलुमनी चैप्टर की बैठक होगी। इसमें पटना और दिल्ली का नाम शामिल किया गया है।

    2025-26 तक विश्वविद्यालय की यह कोशिश है कि लंदन या न्यूयार्क में इंटरनेशनल चैप्टर कायम किया जाए। विश्वविद्यालय की कोशिश होगी कि पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए जोड़ा जाए। इस कड़ी में वे पाठ्यक्रम का 20 फीसदी हिस्सा पढ़ाएंगे।

    ये भी पढ़ें-

    KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेना हुआ मुश्किल! इस साल कम हुई सीटों की संख्या

    KK Pathak: शिक्षा विभाग ने अब इस मामले में लिया एक्शन, फंस गए कई स्कूलों के हेडमास्टर