Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: प्रयागराज में बिहार के डॉ. अभिषेक रंजन की मौत, महाकुंभ में रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 01:19 PM (IST)

    प्रयागराज से एक बुरी खबर है। प्रयागराज में ड्यूटी पर गए समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक रंजन की अचानक मौत हो गई। रविवार सुबह महाकुंभ मेले में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पिता समस्तीपुर के सोनबरसा चौक पर क्लीनिक चलाते हैं।

    Hero Image
    समस्तीपुर के मृतक डॉक्टर अभिषेक रंजन। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर/उजियारपुर। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उसके लिए चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

    वहीं कुंभ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रेलवे अस्पताल में पदस्थापित जीडीएमओ डॉ. अभिषेक रंजन की रविवार सुबह प्रयागराज में कुंभ मेले में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।

    डॉ. रंजन की असमय मृत्यु से उनके परिवार, सहकर्मियों और गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि डॉ. अभिषेक रंजन ने 20 जुलाई 2024 को रेलवे अस्पताल समस्तीपुर में निविदा पर योगदान दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ मेले में देने जा रहे थे ड्यूटी

    अपनी सेवा के दौरान वे कुशल, मेहनती और मरीजों के प्रति समर्पित चिकित्सक के रूप में जाने जाते थे। हाल ही में 24 जनवरी को उन्हें प्रयागराज कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था।

    उनकी ड्यूटी 26 जनवरी से 5 फरवरी तक थी। रविवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    डॉ. अभिषेक रंजन समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर गांव के निवासी थे। वे होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. शिव शंकर प्रसाद साह के इकलौते पुत्र थे। उनके पिता समस्तीपुर के सोनबरसा चौक पर क्लीनिक चलाते हैं और सप्ताह में एक दिन गांव में मरीजों का इलाज करते हैं।

    गांव वालों ने कहा- हमने एक प्रतिभाशाली युवक को खो दिया

    ग्रामीणों ने बताया कि 28 वर्षीय डॉ. अभिषेक बहुत मिलनसार और प्रतिभाशाली युवक थे। उनकी शादी भी अभी नहीं हुई थी। अभिषेक की मृत्यु की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

    गांव के लोग उनके घर सांत्वना देने के लिए जुटे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक अपनी मेहनत और लगन से परिवार का नाम रोशन कर रहे थे। असमय हुई उनकी मृत्यु से पूरे गांव में मातम छा गया है। रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों ने भी डॉ. अभिषेक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

    मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर ने कही यह बात

    कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए समस्तीपुर से बड़ी संख्या में टीम गई हुए है। वहीं ड्यूटी पर डॉ. अभिषेक की असामयिक मृत्यु से रेलवे परिवार ने एक योग्य सदस्य खो दिया है। हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं। -विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर

    यह भी पढ़ें- 

    Siwan News: छत पर कंबल सुखाने गई थी छात्रा, बंदर के धक्के से हुई मौत; परिवार में पसरा मातम

    Bihar Crime: 'मुझे कुछ लोग...', FCI कर्मी पिता के आखिरी कॉल के बाद उन्हें खोजता रहा बेटा; देर रात मिला शव