Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: 'मुझे कुछ लोग...', FCI कर्मी पिता के आखिरी कॉल के बाद उन्हें खोजता रहा बेटा; देर रात मिला शव

    मनेर थाना क्षेत्र में देर रात 45 वर्षीय एफसीआइ के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक ने शाम को अपने बेटे को फोन करके ये बताया था कि कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। बेटा पिता को खोजता रहा लेकिन वे नहीं मिले। देर रात बाजार में उनका शव मिला। मृतक जमीन का कारोबार भी करते थे जिसके विवाद में हत्या की आशंका है।

    By Vidya sagar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 27 Jan 2025 10:40 AM (IST)
    Hero Image
    राजदेव राय की हत्या की खबर मिलने के बाद रोते-बिलखते स्वजन

    संसू,मनेर (पटना)। पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के छितनावां बधार में रविवार देर रात 45 वर्षीय एफसीआइ के कर्मी सह जमीन कारोबारी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। हत्या मामले में पुलिस ने अब तक एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार समेत 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे को किया फोन

    मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर दाउदपुर के निवासी बुधन राय के 45 वर्षीय पुत्र राजदेव राय की हत्या मनेर के छितनावां बधार में कर दी गई। अपराधियों ने गोली मारकर एफसीआइ कर्मी की हत्या कर दी।

    बताया जाता है कि राजदेव राय रविवार देर शाम घर से निकले थे, जिसके बाद अपने घर पर उन्होंने फोन कर बेटे को बताया था कि कोई उन्हें तंग कर रहा है। इसके बाद उनका फोन बंद आने लगा।

    देर रात मिला शव

    इसके बाद परिवारवालों ने माने के आसपास खोजबीन की, उसके बाद थाने में भी पहुंचे गए, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।

    इसके बाद देर रात उन्हें सूचना मिली कि बाजार में एक व्यक्ति का शव मिला है, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि राजदेव राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    घटना की जानकारी मिलने के बाद रोते स्वजन।

    सोमवार सुबह हुआ अंतिम संस्कार

    इसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सोमवार कि अहले सुबह उनका पोस्टमार्टम करने के बाद दानापुर के घाट पर दाह संस्कार भी कर दिया गया है।

    मृतक राजदेव राय (फाइल फोटो)

    जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

    बताया जाता है कि राजदेव के पिता बुधन राय भी एफसीआई में कार्यरत थे उनकी मौत के बाद उन्हें अनुकंपा पर यह नौकरी मिली थी और फिलहाल वह मोकामा में कार्यरत है। साथ ही जमीन का भी कारोबार करते थे। हत्या जमीन की विवाद में ही किसी करीबी के द्वारा किए जाने की चर्चा है।

    छितनावां में एक व्यक्ति का शव पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से बरामद किया गया, प्रारंभिक जांच में गोली लगने से उक्त व्यक्ति की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। एफएसएल टीम की सहयोग से साक्ष्य संकलन एवं डॉग स्क्वाड टीम की सहयोग से घटना की जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। फिलहाल मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

    सरत आर एस, नगर पुलिस अधीक्षक

    ये भी पढ़ें

    Siwan News: छत पर कंबल सुखाने गई थी छात्रा, बंदर के धक्के से हुई मौत; परिवार में पसरा मातम

    Darbhanga News: फर्जी एडीएम बनकर रिसॉर्ट में जमा रहे थे धौंस, चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा; तीन हो गए रफूचक्कर