Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Chhath Special Train: दिल्ली से जयनगर और समस्तीपुर-अहमदाबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

    By Prakash KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 02:21 PM (IST)

    ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल भुसावल-जबलपुर- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते परिचालित होगी। वहीं ट्रेन संख्या 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल मुरादाबाद-लखनऊ- गोरखपुर-हाजीपुर-दरभंगा के रास्ते परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 04006 दिल्ली-जयनगर पूजा स्पेशल 09 12 एवं 15 नवंबर को दिल्ली से रात्रि 1105 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 1145 बजे जयनगर पहुंचेगी। त्योहारों पर अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है।

    Hero Image
    दिल्ली से जयनगर और समस्तीपुर-अहमदाबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए टाइमिंग और शेड्यूल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Diwali Chhath Special Train दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली से जयनगर एवं सीतामढ़ी और समस्तीपुर-अहमदाबाद-समस्तीपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल भुसावल-जबलपुर- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 नवंबर को प्रत्येक गुरूवार को अहमदाबाद से दोपहर 03:30 बजे खुलकर शुक्रवार को रात्रि 10:25 बजे पटना रुकते हुए शनिवार को सुबह 04:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

    वापसी में, ट्रेन संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) 11, 18 एवं 25 नवंबर तथा 02 दिसंबर प्रत्येक शनिवार को समस्तीपुर से सुबह 08:15 बजे खुलकर 12:55 बजे पटना रुकते हुए रविवार की रात्रि 10:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय इकानोमी श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के तीन एवं साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे।

    दिल्ली से जयनगर और सीतामढ़ी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल मुरादाबाद-लखनऊ- गोरखपुर-हाजीपुर-दरभंगा के रास्ते परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 04006 दिल्ली-जयनगर पूजा स्पेशल 09, 12 एवं 15 नवंबर को दिल्ली से रात्रि 11:05 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    वापसी में, ट्रेन संख्या 04005 जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को जयनगर से दोपहर 01:30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 01:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 8 कोच होंगे।

    ट्रेन संख्या 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज के रास्ते परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी अनारक्षित पूजा स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को नई दिल्ली से रात्रि 12.10 बजे खुलकर उसी दिन रात्रि 11:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।

    वापसी में, ट्रेन संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल 12, 15 एवं 18 नवंबर को सीतामढ़ी से दोपहर 02:00 बजे खुलकर अगले दिन 01:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

    ये भी पढ़ें- Diwali Special Train : दिवाली और छठ पर अब मिल जाएगी टिकट! साबरमती से दानापुर व इंदौर से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, चेक करें लिस्ट

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं...'गंदी बात' पर नीतीश ने विधानसभा में मांगी माफी