Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Special Train : दिवाली और छठ पर अब मिल जाएगी टिकट! साबरमती से दानापुर व इंदौर से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, चेक करें लिस्ट

    By Niraj KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 12:08 PM (IST)

    दिवाली और छठ पर अब टिकट आसानी से मिल जाएगा। दरअसल साबरमती से दानापुर और इंदौर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ऐसे में आप डेट चेक कर टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा भीड़ को देखते हुए दिल्ली से जयनगर अहमदाबाद से समस्तीपुर एवं गोमतीनगर से मालतीपाटपुर (भुनेश्वर) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। दिवाली एवं छठ के मद्देनजर रेलवे साबरमती से दानापुर एवं इंदौर (डा.अंबेडकर नगर) के बीच स्पेशन ट्रेन चलाएगी। इसी क्रम में दिल्ली से जयनगर, अहमदाबाद से समस्तीपुर एवं गोमतीनगर से मालतीपाटपुर (भुनेश्वर) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 12,19 एवं 26 नवंबर रविवार को साबरमती से सवा आठ बजे खुलेगी, जो सोमवार को 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी दानापुर से 13,20 एवं 27 नवंबर सोमवार को दानापुर से 18 बजे खुलकर मंगलवार को 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

    वहीं, इंदौर (डा.अंबेडकर नगर)-पटना स्पेशल गाड़ी अंबेडकर नगर से 9, 16, 23 एवं 30 नवंबर गुरुवार को 18.30 बजे खुलेगी, जो शुक्रवार को पटना पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी पटना से 10, 17 एवं 24 नवंबर एवं एक दिसंबर को 21.55 बजे खुलेगी।

    इसके अलावा अहमदाबाद से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन पटना होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 9, 16, 23 एवं 30 नवंबर गुरुवार को अहमदाबाद से खुलेगी, जो अगले दिन शुक्रवार को पटना पहुंचेगी। पटना होते हुए यह ट्रेन अगले समस्तीपुर जाएगी।

    सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी का परिचालन रद

    आठ नवंबर को सिंगरौली से खुलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद रहेगी। तकनीकी कारणों से यह निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है। सात नवंबर को वाराणसी से खुलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद रही।

    11 से 18 तक ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर रोक

    दीपावली और छठ को लेकर दिल्ली में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ बढ़ गई है। नियमित ट्रेनों के साथ पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं। इससे प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर खचाखच भरा है। भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन के लिए रेलवे ने आठ दिनों तक पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी है।

    दीपावली 12 नवंबर तो 17 नवंबर से नहाय-खाय के साथ छठ शुरू होगी। इसे ध्यान में रख कर 11 से 18 नवंबर तक पार्सल बुकिंग बंद कर दी गई है। पूरी तरह से अब आठ दिनों तक पार्सल बुकिंग पर रोक रहेगी। यहां तक की दिल्ली से आने वाले पार्सल की बुकिंग भी बंद रखी जाएगी।

    इस दौरान व्यक्तिगत सामान सिर्फ यात्री कोच में ले जाने एवं पंजीकृत अखबार एवं पत्रिका की बुकिंग की अनुमति सभी वाणिज्यिक औपचारिकताओं को पूर्ण करने के पश्चात दी जाए। जानकारी अनुसार, जिन स्टेशनों पर पार्सल की रोक है।

    उनमें नई दिल्ली, दिल्ली, सराय, रोहिल्ला, आदर्श नगर, हजरत नियामुद्दीन, आनंद बिहार, गाजियाबाद स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशन शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें- Special Train on Festivals: दिवाली-छठ पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार और यूपी के इन शहरों तक जाएंगी

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से पटना और सहरसा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है टाइमिंग