Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Train on Festivals: दिवाली-छठ पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार और यूपी के इन शहरों तक जाएंगी

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 08:16 PM (IST)

    त्योहार में घर जाने वालों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने जयनगर सीतामढ़ी दरभंगा गोरखपुर छपरा और प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। सीतामढ़ी के लिए सामान्य श्रेणी कोच वाली और अन्य शहरों के लिए सामान्य के साथ आरक्षित श्रेणी के कोच वाली ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों से त्योहार पर यूपी बिहार जाने लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।

    Hero Image
    दिवाली-छठ पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार और यूपी के इन शहरों तक जाएंगी

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Festivals Special Trains: त्योहार में घर जाने वालों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने जयनगर, सीतामढ़ी, दरभंगा, गोरखपुर, छपरा और प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। सीतामढ़ी के लिए सामान्य श्रेणी कोच वाली और अन्य शहरों के लिए सामान्य के साथ आरक्षित श्रेणी के कोच वाली ट्रेनें चलेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी दिल्ली-जयनगर विशेष (04006/04005)

    पुरानी दिल्ली से 9, 12 और 15 नवंबर को रात्रि 11:05 बजे और 11, 14 व 17 नवंबर को जयनगर से मध्यरात्रि डेढ़ बजे चलेगी। शयनयान और सामान्य श्रेणी कोच वाली ट्रेन मार्ग मे गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।

    नई दिल्ली-सीतामढ़ी अनारक्षित विशेष (04004/04003)

    नई दिल्ली से 11, 14 व 17 नवंबर को मध्यरात्रि 12:10 बजे और 12, 15 व 18 नवंबर को सीतामढ़ी से तड़के दो बजे चलेगी। मार्ग में यह मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज तथा रक्सौल स्टेशनों पर ठहरेगी।

    नई दिल्ली-दरभंगा विशेष (04490/04489)

    नई दिल्ली से आठ, 11, 15 व 18 नवंबर को शाम 07:35 बजे और दरभंगा से नौ, 12, 16 व 19 को दरभंगा से शाम छह बजे चलेगी। यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल व सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।

    गोरखपुर-पुरानी दिल्ली विशेष (05023/05024)

    गोरखपुर से यह विशेष ट्रेन तीन दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रात्रि 08:55 बजे और पुरानी दिल्ली से चार दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर ढाई बजे रवाना होगी। इसका ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।

    छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (05115/05116)

    आठ से 29 नवंबर तक छपरा से प्रत्येक बुधवार को शाम पौने छह बजे और आनंद विहार से नौ से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को अपराह्न पौने तीन बजे प्रस्थान करेगी। यह मार्ग में सिवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

    ये भी पढ़ें- Hyperloop Train: क्या देश में चलेगी हाइपरलूप ट्रेन? नीति आयोग का बड़ा बयान आया सामने

    प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (04145/04146)

    प्रयागराज से नौ, 14, 17, 21 व 23 नवंबर को रात्रि 09.25 बजे और आनंद विहार टर्मिनल से 10, 15, 18, 22 व 24 नवंबर को पूर्वाह्न सवा दस बजे चलेगी। यह ट्रेन मार्ग मे फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला तथा अलीगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।

    ये भी पढ़ें- NCRTC ने यमुना प्राधिकरण को दी Rapid Train परियोजना की कनेक्टविटी रिपोर्ट, जानिए दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट के क्या होंगे रूट