Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: समस्तीपुर में 1041 शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ीं, एक्शन लेने की तैयारी में शिक्षा विभाग

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 03:02 PM (IST)

    जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 19 मार्च को 745 विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। ई-शिक्षा कोष में उपस्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

    Hero Image
    बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (जागरण)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर 745 विद्यालयों के 1041 शिक्षकों से स्पष्टीकरण किया है। इसमें कल्याणपुर प्रखंड के सर्वाधिक 140 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज नहीं की।

    इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड में 72, विभूतिपुर में 99, वारिसनगर में 69, उजियारपुर में 68, खानपुर में 61, सिंघिया में 54, रोसड़ा में 51, सरायरंजन में 49, पूसा में 47, शिवाजीनगर में 47, ताजपुर में 40, दलसिंहसराय में 38, मोरवा में 37, विद्यापतिनगर में 36, पटोरी में 33, मोहिउद्दीनगर में 32, हसनपुर में 26, बिथान में 23 और मोहनपुर में 19 शिक्षक शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) ने समीक्षा के क्रम में स्पष्ट किया कि 19 मार्च को 745 विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की गई। यह अत्यंत ही खेदजनक है।

    ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। इसको लेकर पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

    ई-शिक्षा कोष पर प्रत्येक दिन उपस्थिति बनाना अनिवार्य :

    जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा 19 मार्च को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आनलाइन उपस्थिति नहीं बनाई गई। इसे विभागीय आदेश का उल्लंघन का गंभीर मामला मानते हुए कार्रवाई के लिए जवाब तलब किया गया है। पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा आनलाइन उपस्थिति दर्ज करना प्रत्येक दिन अनिवार्य है। अनुपस्थिति की सूची होने के उपरांत शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

    ई-शिक्षा कोष में उपस्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। इसमें लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर अनुशासिक कार्रवाई की जाएगी। आनलाइन हाजिरी की निगरानी के लिए टीम को लगाया गया है। वे प्रत्येक दिन हाजिरी नहीं बनाने वाले, समय से पहले विद्यालय छोड़ने और देर से पहुंचने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teachers News: बिहार के शिक्षकों को क्यों सता रही केके पाठक की याद? सामने आई वजह

    Bihar Teacher News: गोपालगंज में 33 शिक्षकों पर गिरी गाज, पटना हाई कोर्ट के आदेश पर होगी सेवा समाप्त

    comedy show banner