Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teachers News: बिहार के शिक्षकों को क्यों सता रही केके पाठक की याद? सामने आई वजह

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 02:50 PM (IST)

    तीन माह से विशिष्ट शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से अब उनके सामने घर चलाने की चुनौती खड़ी हो गई है। शिक्षक संघ के महासचिव कमलेश शर्मा ने कहा कि अपर सचिव केके पाठक आए तो वेतन का भुगतान समय पर हो जाता था लेकिन उनके जाने के बाद फिर से वही स्थिति बन गई है। शिक्षकों की दशा देखने वाला कोई नहीं है।

    Hero Image
    सैलरी नहीं मिलने से परेशान शिक्षकों ने किया केके पाठक को याद

    संवाद सूत्र, रामगढ़। राज्य विशिष्ट शिक्षक संघ ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि एक जनवरी 2025 को विशिष्ट शिक्षकों को सरकार ने परीक्षा लेकर राज्य कर्मी का दर्जा दिया। शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई कि अब कम से कम वेतन समय से मिलेगा, लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों की दशा देखने वाला कोई नहीं

    पहले तो विभागीय लापरवाही के चलते प्रान नंबर प्राप्त करने में कठिनाई हुई, अब प्रान नंबर मिलने के बाद अभी तक वेतन नहीं मिला। सरकार विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन शिक्षकों की दशा को सुनने वाला और देखने वाला कोई नहीं है।

    सैलरी नहीं मिलने से बिगड़ा बजट

    आदर्श बालिका प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रिंकी शर्मा का कहना है कि तीन माह से हम लोगों को अभी वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते घर का बजट गड़बड़ा चुका है। सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो बच्चों की फीस कैसे भरी जाएगी। इसकी चिंता बन गई है।

    सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति कभी भी अच्छा नहीं : कमलेश शर्मा

    संघ के महासचिव कमलेश शर्मा ने कहा कि सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति कभी भी अच्छा नहीं रहा। अपर सचिव केके पाठक आए तो वेतन का भुगतान समय पर हो जाता था, लेकिन उनके जाने के बाद फिर रवैया उसी तरह से हो चुका है।

    प्रान नंबर का जनरेशन जल्द कराने की मांग

    • शिक्षकों का कहना है कि अभी तक प्रान नंबर नहीं बन पाया है। विभागीय लापरवाही एवं उदासीनता के चलते हम लोग का अभी वेतन नहीं मिला है।
    • सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि हमारा प्रान नंबर का जनरेशन जल्दी किया जाए एवं तत्काल हमलोगों का वेतन दिलाने की दिशा में कदम उठाया जाए।

    गया : विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देने वाले शिक्षक कर रहे सैलरी का इतंजार

    सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों ने एक से सात जनवरी तक विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देना शुरू किया है, 78 दिन गुजरने के बावजूद इन्हें वेतन नहीं मिला है। सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है। वहीं शिक्षक वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं और विभागीय कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं।

    इन विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिलकर वेतन भुगतान को लेकर गुहार लगाई है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सरकार समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही है।

    उन्होंने विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 31 मार्च तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो पहली अप्रैल को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष विशिष्ट शिक्षक धरना-अनशन पर बैठ जाएंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले समय में सरकार इस पर संज्ञान लेती है या नहीं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: बांका के शिक्षकों को हाजिरी में लापरवाही पड़ी भारी, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया अल्टीमेटम

    Bihar Teacher Salary: बिहार में बढ़ेगी शिक्षकों की सैलरी? 7वें और 8वें वेतन आयोग पर आया जरूरी अपडेट