Bihar Teacher News: बांका के शिक्षकों को हाजिरी में लापरवाही पड़ी भारी, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया अल्टीमेटम
ई-शिक्षा कोष की ऑनलाइन हाजिरी में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। इस मामले में डीईओ कुंदन कुमार के आदेश पर बुधवार को पांच विद्यालय प्रधानों को स्पष्टीकरण जारी किया गया। साथ ही मार्च महीने की सैलरी ई-शिक्षा कोष की हाजिरी के आधार पर ही भुगतान करने का भी आदेश जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, बांका। ई-शिक्षा कोष की ऑनलाइन हाजिरी में लापरवाह शिक्षकों पर बांका में गाज गिरनी शुरु हो गई है। एक दिन पूर्व ही इस संबंध डीपीओ स्थापना ने अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही मार्च का वेतन ई-शिक्षा कोष की हाजिरी के आधार पर ही भुगतान करने का आदेश भी जारी कर दिया है। इसकी वजह से जिले के शिक्षकों की मुश्किल बढ़ गई है।
पांच विद्यालय प्रधानों से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस प्रकरण में डीईओ कुंदन कुमार के आदेश पर बुधवार को पांच विद्यालय प्रधानों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। उनके विद्यालय से बुधवार को ई-शिक्षा कोष में ऑनलाइन हाजिरी शून्य थी। इसे लापरवाही मनाते हुए पांचों विद्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए विद्यालय आउट करने के बाद डीपीओ स्थापना कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर देने को कहा गया है। साथ ही उनके शिक्षकों ने किस परिस्थिति में ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाई है, उनका भी स्पष्टीकरण साथ लाने को कहा गया है।
उच्च विद्यालय जाखा के अध्यापक की सैलरी रोकी गई
स्पष्टीकरण वाले सभी विद्यालय प्राथमिक हैं, इसके अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाखा के विद्यालय अध्यापक पप्पू राम से भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने स्पष्टीकरण पूछा है। पप्पू राम ने पिछले तीन महीने में लगातार कई दिन अनाधिकृत रूप से सेल्फ एटेंडेंस की जगह मार्क ऑन ड्यूटी में हाजिरी बनाई है।
इस हाजिरी के साक्ष्य के साथ तीन दिनों के अंदर डीपीओ कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। तत्काल प्रभाव ने इनके मार्च के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
किस-किस विद्यालय प्रधान से पूछा गया स्पष्टीकरण
1. प्राथमिक विद्यालय जसमतपुर, पैर, धोरैया
2. प्राथमिक विद्यालय तेलियाखांड़, धावा फुल्लीडुमर
3. प्राथमिक विद्यालय कदराचक बालक, शंभुगंज
4. एनपीएस कौकरीतरी छत्रपाल, बांका
5. प्राथमिक विद्यालय धर्मराही, विशनपुर, बेलहर
ई शिक्षा कोष में उपस्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। इसमें लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी के लिए एक दल को लगाया गया है। वे हर दिन हाजिरी नहीं बनाने वाले, मार्क ऑन ड्यूटी करने वाले, समय से पहले विद्यालय छोड़ने और देर से पहुंचने वालों को चिह्नित कर रहा है।
कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
काउंसलिंग में उपस्थित हुए 27 बीपीएससी आवेदक
बीपीएससी टीआरई-3 में चयनित आवेदकों की काउंसलिंग बुधवार को डीआरसीसी में शुरु हुई। इसमें वन टू फाइव और सिक्स टू एट के 27 आवेदकों ने उपस्थित होकर अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों को दिखाकर काउंसिलिंग कराई। आधार लिंक मोबाइल नंबर की ओटीपी से भी इसका सत्यापन किया जाएगा।
काउंसलिंग देखकर रघुवीर तिलक ने बताया कि बुधवार को सौ से अधिक आवेदकों को इसमें उपस्थित होना था, लेकिन इसमें केवल 27 उपस्थित हुए। जानकारी मिली कि प्राइमरी के सफल कई आवेदक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में भी सफल हो गए हैं। इस कारण गुरुवार को उनकी काउंसलिंग में सौ से अधिक आवेदक पहुंच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।