Updated: Wed, 19 Mar 2025 02:30 PM (IST)
होली के अवसर पर अपने पदों से अनुपस्थित रहने वाले 30 पदाधिकारियों और कर्मियों पर भागलपुर के जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है। इन सभी से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके एक दिन का वेतन भी रोक दिया गया है। इनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार पवन कुमार शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती पशु चिकित्सा पदाधिकारी अभय रजक शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। होली के अवसर पर प्रतिनियुक्त स्थल से अनुपस्थित रहने वाले दस पदाधिकारियों पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुल्तानगंज व थानाध्यक्ष द्वारा 15 मार्च को निरीक्षण के क्रम में दस लोगों को अनुपस्थित पाया। यह जिला साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील जिला है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विधि-व्यवस्था जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन नहीं करना, मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता व उच्चाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों का स्पष्ट अवहेलना है।
इसको लेकर सुल्तानगंज प्रखंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, पवन कुमार, शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती, पशु चिकित्सा पदाधिकारी अभय रजक, नगर परिषद के कनीय अभियंता शांतनु कुमार, पंचायत रोजगार सेवक महेश कुमार, दिलीप कुमार दास, मो. महताब व ग्रामीण आवास सहायक मनोहर से स्पष्टीकरण पूछते हुए 15 मार्च का वेतन रोक दिया गया है।
13 मार्च को आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया था। उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज रहने के बावजूद कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए थे।
इस मामले में असैनिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. अन्सार आलम, पथ प्रमंडल के लिपिक उमर फारूक, जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त कार्यालय परिचारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के गौतम कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल पूर्वी के कार्यपलक अभियंता सुनील कुमार सुमन से स्पष्टीकरण पूछते हुए 13 मार्च का वेतन रोक दिया गया है।
इन पर हुई कार्रवाई
सहायक बंदो बस्त पदाधिकारी सोनू कुमार भगत, नगर निगम के कनीय अभियंता राकेश कुमार, स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला के आसैनिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. सरफराज नवाज अंसारी, प्रखंड कार्यालय नवगछिया के उच्च वर्गीय लिपिक मो. मोजाहिद आलम, सदर अस्पताल के लिपिक मो. चांद खां, सुल्तानगंज के पंचायत रोजगार सेवक आदित्य रंजन, किसान सलाहकार मो. हिफजुर रहमान।
गोराडीह के ग्रामीण आवास सहायक मो. आकाश खान, ईएमटी तमजीन आलम, जिला शिक्षा कार्यालय के लेखा सहायक मो. नुरूल फैज, सुल्तानगंज के पंचायत रोजगार सेवक दिलीप कुमार दास, विकाश आनंद, जगदीशपुर के किसान सलाहकार मो. खुर्शीद आलम, नाथनगर के ग्रामीण आवास सहायक मो. खुर्शीद खान, एंबुलेंस चालक तुफानी कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए 13 मार्च का वेतन रोक दिया गया है।
बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे अधिकारी
ऐसा देखा जा रहा है कि जिलास्तरीय कई पदाधिकारी प्रोन्नत होकर भी विभाग द्वारा पदाधिकारियों की कमी रहने के कारण उन्हें जिलास्तरीय कार्य के निष्पादन के लिए नामित किया जा रहा है।
ऐसे सभी पदाधिकारी, जिन्हें प्रोन्नति मिलने के बाद भी जिला स्तरीय कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्ति विभाग द्वारा की गई है।
वैसे सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिलाधिकारी की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar News: होली के दिन दीवार को तोड़ते हुए अचानक SP आवास में घुस गई THAR, 2 युवकों को पुलिस ने दबोचा
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में बड़ी लापरवाही, प्रोपराइटर के खिलाफ दर्ज हुई FIR
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।