Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: होली के दिन दीवार को तोड़ते हुए अचानक SP आवास में घुस गई THAR, 2 युवकों को पुलिस ने दबोचा

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 04:14 PM (IST)

    नवगछिया में होली के दिन शराब के नशे में दो युवकों ने एक अनियंत्रित थार गाड़ी से नवगछिया एसपी आवास में धक्का मार दिया। इस घटना में दोनों युवक और वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    एसपी आवास में घुसी थार गाड़ी। फ़ोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, नवगछिया। नवगछिया के एनएच 31 के पास स्थित एसपी आवास में होली के दिन शराब के नशे में दो युवकों ने अनियंत्रित थार गाड़ी से नवगछिया एसपी आवास में धक्का मार दी। दीवार से टक्कर लगने के बाद गाड़ी आवास में घुस गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे वहां पर मौजूद सिपाही समेत अनेक लोग बाल बाल बच गए। थार गाड़ी पर सवार दोनों युवक भी इस घटना में बाल बाल बच गए।

    धक्का लगते ही थार में लगे एयरबैग के बैलून बाहर निकल गए। जिसके चलते जान बच गई। घटना के बाद नवगछिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवक को हिरासत में लिया।

    दोनों युवक को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर साहू टोला निवासी गुड्डू कुमार एवं रोशन शाह दोनों शराब के नशे में थार गाड़ी लेकर कहीं जा रहे थे।

    स्पीड अधिक रहने के कारण आवास में घुसी गाड़ी

    • थार गाड़ी की स्पीड अधिक रहने के कारण रेलिंग को तोड़ते हुए नवगछिया एसपी आवास में जा घुसी। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
    • नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि दोनों युवक को हिरासत में लेकर के जांच किया गया है मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    खून से लाल हुई सड़कें, कई परिवारों की होली हुई बदरंग

    त्रिवेणीगंज (सुपौल) प्रखंड क्षेत्र में होली के दिन खून से सड़कें लाल हुई जिससे कई परिवारों की खुशियां बेरंग हो गई। तीन परिवारों ने होली के दिन सड़क हादसों में अपनों को खो दिया।

    किसी के मांग की सिंदूर मिट गई तो किसी ने अपने चिराग को खोया, किसी ने मां को खोया और किसी ने अपने पिता को।

    हादसों की इस होली में शुक्रवार और शनिवार को जदिया थाना और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

    दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें कई प्राथमिक उपचार के बाद बाहर इलाज इलाजरत हैं। अधिकांश हादसों में बाइक सवार शामिल रहे।

    शोक का हुआ माहौल

    होली के दिन क्षेत्र की सड़कों पर पूरा दिन हादसों के कारण खून बहता रहा। दुर्घटनाओं की सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

    बीते दो दिनों में जदिया थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत और तीन लोग जख्मी हुए हैं।

    दो जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है तो वहीं शुक्रवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत तथा 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    घायलों में से तीन लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। लगातार हुई दुर्घटना में मौत से शोक का माहौल है।

    बताया जाता है कि होली के दिन वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट में अधिकांश मजिस्ट्रेट संबंधित स्थल से गायब रहे।

    यह भी पढ़ें-

    Saran News: होली पर एक्शन में पुलिस, तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने पर आधा दर्जन डीजे साउंड बॉक्स जब्त

    Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने बिहार के इन शिक्षकों को दी बड़ी छूट, एक घंटे पहले स्कूल से जा सकेंगे घर