Saran News: होली पर एक्शन में पुलिस, तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने पर आधा दर्जन डीजे साउंड बॉक्स जब्त
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने होली के दौरान प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने और अश्लील गाने बजाने के आरोप में आधा दर्जन डीजे साउंड बॉक्स जब्त किए हैं। डुमरसन बाजार में मंदिर के पास डीजे साउंड बॉक्स पर तेज आवाज में अश्लील गीत बजाए जा रहे थे और लोग हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर डीजे साउंड बॉक्स जब्त किए हैं।

संवाद सूत्र, मशरक (सारण)। सारण जिले में मशरक थाना पुलिस ने प्रशासन के निर्देश की अवहेलना कर होली में हुड़दंग मचाने, अश्लील गाना बजाने के आरोप में आधा दर्जन डीजे साउंड बाक्स को जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डुमरसन बाजार में मंदिर के पास डीजे साउंड बाक्स पर तेज आवाज में अश्लील गीत बजाया जा रहा था और नंग धड़ंग हुड़दंग मचाया जा रहा था।
इस दौरान आने जाने वालों को परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी पर आधा दर्जन डीजे साउंड बाक्स को जब्त कर थाना लाई। इस मामले में संबंधित लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
लुधियान में पड़ी दोस्ती में दरार, होली में हिंसा पर उतर जानलेवा हमला किया
लुधियाना की एक साइकिल कंपनी में साथ काम करने वाले पांच दोस्तों के बीच मनमुटाव का मामला होली के दिन खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के शेख डुमरी गांव की है।
पांचों दोस्त होली के अवसर पर शुक्रवार को चतुरपुर गाछी के पास पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि चार दोस्तों ने अपने ही साथी हीरा कुमार पिता स्व. विनोद पंडित पर चाकू से हमला कर उसे अधमरा हालत में छोड़ दिया।
अगले दिन शनिवार की सुबह एक स्थानीय पथेरा ने ईंट भट्ठे के पास हीरा कुमार को बेहोशी की हालत में देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते वहां पहुंचे ।फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। नयागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल हीरा कुमार को गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच भेजवाया, जहां उसका इलाज जारी है।
थाना पुलिस ने इस मामले में शेख डुमरी निवासी स्व. दशरथ मांझी के पुत्र निशु कुमार, अशोक राम के पुत्र संजीत कुमार, आस मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद शमशाद और मनोज सिंह का पुत्र उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
क्या बोले थानाध्यक्ष
- थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि पांचों युवक लुधियाना की एक साइकिल कंपनी में साथ काम करते थे और वहां एक ही क्वार्टर में रहते थे।
- किसी विवाद के चलते हीरा ने अलग क्वार्टर ले लिया था, जिससे इन युवकों के बीच पहले से तनातनी चल रही थी। होली के दिन यही पुरानी रंजिश हिंसक झगड़े में बदल गई।पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।