Rohtas News: विवाहित युवक से शादी करना चाहती थी बेटी, मां दे रही थी साथ; बाप-बेटे ने उतारा मौत के घाट
देहरी के चुटिया थाना क्षेत्र में एक मां और बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिता और पुत्र ने मिलकर दोनों की हत्या कर दी। मृतिका प्रतिमा की शादी झारखंड में तय की गई थी लेकिन वह वहां शादी नहीं करना चाहती थी। इसी वजह से उन्होंने मां-बेटी की हत्या कर दी।

जागरण टीम डेहरी/नौहट्टा। जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खुर्द पंचायत के चरनी पहाड़ी के नीचे पावर सब स्टेशन के पास मां पार्वती देवी (48) बेटी प्रतिमा कुमारी (20) की हत्या हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पिता रामनाथ राम और पुत्र छोटू उर्फ लुल्हा ने मिलकर शनिवार को मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
एसपी रौशन कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की तियरा कला पहाड़ी के पास पावर ग्रिड के बगल के बाजार में सिंचाई हेतु लगे मोटर के पास दो महिला का शव पड़ा है।
गला घोंटकर मार डाला
इस संबंध में मृतिका के पति और पुत्र ने बताया कि विद्युत मोटर चलाने के क्रम में करंट लगने से दोनों की मौत हुई है। जबकि एसपी ने बताया कि शव को देखने से पता चला कि दोनों की हत्या गला घोट कर की गई है ।
उन्होंने बताया कि एसडीपीओ दो वंदना के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। जिसमें तकनीकी सहायता के लिए डीआईओ की टीम को शामिल किया गया। पिता और पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
बताया गया कि मृतिका प्रतिमा की शादी झारखंड में तय की गई थी। वह वहां शादी नहीं करना चाहती थी। वह अपने पसंद के एक शादीशुदा व्यक्ति से शादी करना चाहती थी। जिसका समर्थन उसकी मां कर थी, लेकिन उसके पिता और पुत्र को यह पसंद नहीं था।
उन्होंने बताया कि नाराज पिता और पुत्र ने प्रतिमा की हत्या की योजना बनाई। शनिवार सुबह पिता और पुत्र ने दुप्पटा से गला दबाकर प्रतिमा की हत्या कर दी।
आवाज सुनकर मां जगी और बेटी को मृत देखकर चिल्लाने लगी। पकड़े जाने के भय से दोनों ने साड़ी के पल्लू से गला दबाकर प्रतिमा की मां की भी हत्या कर दी। दोनों के शव को विद्युत मोटर के पास रखकर गांव में हल्ला कर दिया कि दोनों की मौत विद्युत करंट लगने से हुई है।
पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि उन्होंने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया, जहां से मृतक की हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा और साड़ी बरामद किया गया। पिता का खून लगा टीशर्ट, चार मोबाइल बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विशेष टीम में डीआईए प्रभारी पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार, सुशांत कुमार मंडल, अजय कुमार, चुटिया थाना अध्यक्ष बिट्टू लाल रंजन और सशस्त्र बल शामिल थे।
यह भी पढ़ें-
Gaya News: मटन खरीदने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपित फरार
Gaya News: गया में जबरन रंग लगाने को लेकर मारा थप्पड़, जमकर चले पत्थर; पुलिस ने संभाला मोर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।