Bihar Politics: 'भाजपा नौटंकीबाज, असली धार्मिक तो हम हैं...' हिंदू होने को लेकर छिड़ी सियासी जंग में कूदे तेज प्रताप यादव
Bihar Politics तेजप्रताप यादव ने कहा कि भाजपा केवल धर्म का दिखावा करती है। वह नौटंकीबाज है। असली धार्मिक तो हम हैं। तेजप्रताप यादव रविवार को समस्तीपुर में आयोजित लक्ष्मीनारायण यज्ञ के भागवत कथा मंच का उद्घाटन कर रहे थे। तेजप्रताप ने कहा कि यहां के सांसद ने अभी तक क्या किया यह सड़क बता रही है इसलिए सावधान हो जाइए।

तेजप्रताप का हुआ नागरिक अभिनंदन
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर शशिभूषण यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सुजीत कुमार भगत ने संचालन किया। इसके अलावा, विधायक रणविजय साहू, मुकेश रौशन, डॉ. एज्या यादव, अजय कुमार बुलगानीन आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर मौके पर अनीता राय, अनुज राय, डॉ सुनील, सुधीर भगत मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।