Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: किशनगंज की सीट जदयू या BJP के पास? नीतीश की पार्टी के नेता ने दिया जवाब, बताया- किसके पास अधिक चांस

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 11:24 AM (IST)

    Bihar News बिहार के किशनगंज सीट को लेकर जेडीयू और भाजपा में फाइनल डील होना बाकी है लेकिन नीतीश कुमार के नेता ने बता दिया कि यह सीट किसके पाले में जाने वाली है। किशनगंज सीट मुस्लिम बाहुल इलाके में आती है। ऐसे में यहां समीकरण को देखते हुए डील होगी। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज से अख्तरुल ईमान को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।

    Hero Image
    सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। Bihar Political News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही हर राजनीतिक पार्टी के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाना शुरू कर दिया गया है। एक ओर जहां राजनीतिक पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबूती पर जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोकसभा के संभावित प्रत्याशी के समर्थक उनके समर्थन में जमकर चर्चा करने में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनगंज जदयू या भाजपा के पास? नीतीश के नेता ने दिया जवाब

    वहीं इस बीच सबसे अधिक चर्चा है कि किशनगंज (Kishanganj) की सीट जदयू या भाजपा के पास रहेगी। तो इसपर अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के नेता का जवाब आया है। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऐहतशाम अंजुम ने जवाब देते हुए कहा कि जदयू के जिलाध्यक्ष सह कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम की लोकप्रियता एवं जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी होने की प्रबल संभावना है।

    इस मौके पर मुख्य रूप से अरशद आलम उर्फ पिंटू, मु. शहजाद आलम, मु. जफर आलम सहित कई लोग उपस्थित थे। 

    पार्टी संगठन की मजबूती पर जोर

    जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऐहतशाम अंजुम सोमवार की शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान रहमानगंज चौक स्थित सीमांचल ढाबा वन में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मुद्दों पर खुलकर चर्चा किए एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर जोर दिए। ताकि आने वाले दिनों में हर राजनीतिक चुनौतियों का सामना किया जा सके। 

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: मुसलमानों से तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग, हजारों की भीड़ ने खड़े किए हाथ, बोले- मर मिटेंगे...

    Tej Pratap Yadav: 2 मिनट में तेजप्रताप यादव ने पुलिस वालों को समझा दिया, मुरेठा बांधकर कर दी बोलती बंद, VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner