Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'केवल NDA का होगा विधानसभा चुनाव, लेकिन विपक्ष का...', केंद्रीय मंत्री के बयान से मचा सियासी घमासान

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 10:06 AM (IST)

    समस्तीपुर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने एक बार फिर एनडीए की तुलना पांच पांडवों से की। साथ ही उन्होंने कहा कि जीत भी पांडव की ही होगी। वहीं केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ एनडीए का होगा। इसमें विपक्ष का खाता भी नहीं खुल पाएगा।

    Hero Image
    समस्तीपुर में आयोजित हुआ एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने एनडीए की तुलना पांडवों से की। उन्होंने कहा कि एनडीए पांच पांडव हैं। चट्टानी एकता के साथ सभी एनडीए को लगातार मजबूत कर रहे हैं। जीत भी पांडव की ही होगी। वे गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकर्ताओं के जज्बे को किया प्रणाम

    उत्साहित कार्यकर्ताओं के जज्बे को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का यही जज्बा आने वाले विधानसभा के परिणाम का उद्घोष है।

    एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत और उत्साह से बिहार में फिर से सुशासन की सरकार बनेगी और बिहार के विकास की गति और तेज होगी।

    दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते एनडीए नेता।

    देशभर में हो रही बिहार के विकास की चर्चा

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष को भी अब समझ लेना चाहिए कि वे कुछ भी कर लें, उनका बिहार के प्रति किया गया 'पाप' उन्हें नहीं छोड़ने वाला है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अंदर हुए विकास की चर्चा आज देश में हो रही है।

    बिहार विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। केंद्र सरकार से मिल रही मदद से बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ चुकी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज बिहार की प्रतिष्ठा देश में बढ़ी है तो देश की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है।

    केवल एनडीए का होगा आगामी चुनाव

    केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बड़ा दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ एनडीए का होगा और विपक्ष का खाता भी नहीं खुल पाएगा।

    उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है और जनता इस बार भी एनडीए को ही सत्ता में देखना चाहती है।

    जदयू अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार आरक्षण की बात कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि नीतीश कुमार ने ही बिहार में आरक्षण बढ़ाने का काम किया है।

    पूर्व शिक्षा मंत्री पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का तीखा हमला

    दिलीप जायसवाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और वे शिक्षा मंत्री रहते हुए भी धर्म को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं।उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाते हैं, वे देश और समाज के लिए बोझ हैं।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर के एनडीए कार्यकर्ताओं ने मुझे बेटी मानकर वोट दिया, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी एक-एक वोट एनडीए को देकर बिहार में एक बार फिर से नीतीश सरकार बनाएं।

    पूरा बिहार प्रधानमंत्री का लाडला : विजय चौधरी

    मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि आज की भीड़ इस एकता को दर्शाती है और कार्यकर्ताओं को अब किसी संकोच में नहीं रहना चाहिए। समस्तीपुर की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया

    उन्होंने हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट की चर्चा करते हुए कहा कि जब बजट आया तो लोग कहने लगे कि यह बिहार का बजट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला कहा है, इसलिए अब पूरा बिहार उनका लाडला है। उन्होंने दावा किया कि अब बिहार में सिर्फ और सिर्फ विकास ही होगा।

    एनडीए के सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ता।

    एक बार फिर बनेगी एनडीए की सरकार : हजारी

    कार्यक्रम को बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की गंगा बहा रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि बिहार के लोग विकास के मुद्दे पर एनडीए को फिर से जिताएंगे।

    हजारी ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर कहा कि लोकतंत्र में सभी को राजनीति करने का अधिकार है और इस पर अनावश्यक विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है।

    कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा के विधायक राजेश कुमार, वीरेंद्र पासवान, एमएलसी डा. तरुण चौधरी समेत पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी एवं घटक दल के प्रदेश अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष नीलम सहनी ने की। संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश राय ने किया।

    विपक्ष के नेताओं को विरासत से मतलब नहीं

    लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार में एनडीए के सुशासन को लगातार जनता का समर्थन मिला है और आगे भी मिलेगा।

    उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज विपक्ष जो कह ले, लेकिन उनके नेताओं के बयानों से साफ दिखता है कि उन्हें न देश की विरासत से मतलब है, न देश और प्रदेश की संस्कृति और विकास से मतलब है। उन्हें बस सत्ता से मतलब है।

    सम्मेलनों से विपक्ष हतोत्साहित

    हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सही अर्थों में यह कार्यकर्ता सम्मेलन से जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है, वहीं इस सम्मेलन से विपक्ष पस्त हो गया है।

    अब उन्हें कोई मुद्दा तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अब विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश करेगा। वैसे यह तय है कि बिहार की जनता कभी भी महागठबंधन की सरकार नहीं बनने देगी।

    एनडीए के प्रति लोगों का बढ़ा विश्वास

    रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि राजद काल के शासनकाल को बिहार की जनता कभी नहीं भूल सकती है।

    उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में न केवल एनडीए की जीत होगी, बल्कि जीत के सभी पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे। यहां के लोगों को एनडीए के प्रति विश्वास हो चुका है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'लालू परिवार को नीतीश के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए', केंद्रीय मंत्री के बयान से गरमाई बिहार की सियासत

    Bihar News: सनातन पर कटाक्ष करने पर चंद्रशेखर खुद निकले भोले बाबा के भक्त, शिवलिंग पर अर्पित करते हैं जल