Bihar Politics: 'लालू परिवार को नीतीश के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए', केंद्रीय मंत्री के बयान से गरमाई बिहार की सियासत
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार में थोड़ी भी हया है तो उन्हें अपने गले में सीएम नीतीश कुमार के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि लालू परिवार को नीतीश कुमार की वजह से ही नई जान मिली है। उन्हें डिप्टी सीएम भी बनाया गया।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार में थोड़ी भी हया है तो उन्हें नीतीश नाम का लॉकेट अपने गले में लटका लेना चाहिए, क्योंकि सीएम नीतीश कुमार के कारण ही उनके परिवार को नई जान मिली। उपमुख्यमंत्री तक बनाया गया।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला चुनाव
यह पूछे जाने पर कि विपक्ष के नेता बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री को निपटाने की बात कह रहे हैं के जबाव में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झूठ बोलना उनकी फितरत है।
वे जनता में भ्रम फैलाना चाहते हैं, जिसमें वे कभी सफल नहीं होंगे। एनडीए पूरी तरह एकजुट हैं और आने वाला विधानसभा चुनाव बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
लालू परिवार को नीतीश नाम का लॉकेट पहनना चाहिए : गिरिराज सिंह
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह स्थानीय अतिथि भवन में पत्रकारों से बातें कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2010-15 में राजद के पास मात्र 22 सीट थी।
यदि सीएम नीतीश कुमार नहीं होते तो यह परिवार राजनीति के बियावान में चला गया होता। आज लालू प्रसाद का परिवार उनके नमक का कर्ज अदा नहीं कर रहा है। उन सभी को तो नीतीश नाम का लॉकेट पहनना चाहिए।
विधानसभा चुनाव में राजद को जवाब देगी जनता
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मर्यादा तोड़ना, अपसंस्कृति फैलाना राजद की निशानी बन चुका है, लेकिन बिहार की जनता इस सबसे अलग है। वह सबकुछ समझती है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका करारा जबाव जनता देगी।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, उमेश चंद्र कुशवाहा, प्रो. अमरेंद्र कुमार, सतवंत चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हम पांच पांडव, जीत हमें ही मिलेगी : डॉ. दिलीप जायसवाल
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने एनडीए की तुलना पांडवों से की। उन्होंने कहा कि एनडीए पांच पांडव हैं। चट्टानी एकता के साथ सभी एनडीए को लगातार मजबूत कर रहे हैं। जीत भी पांडव की ही होगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने NDA की जीत का दावा करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें
Bihar Budget Session: 3.15 लाख करोड़ पहुंच सकता है बजट का आकार, नीतीश सरकार देगी 2 लाख नौकरियां!
नीतीश के पास 2 नहीं 3 डिप्टी CM की चर्चा, विभागों के बंटवारे में 'खेला', विजय सिन्हा का 'डिमोशन'!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।