Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट की बहाली, 10वीं पास करें अप्लाई; हर टिकट पर मिलेगा कमीशन

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 06:28 PM (IST)

    सोनपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर समेत 33 स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक की बहाली शुरू की है। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और यात्रियों को टिकट खरीदने में सुविधा होगी। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित कमीशन मिलेगा और उन्हें तीन वर्षों के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। मैट्रिक पास युवा आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें उपकरण खर्च खुद वहन करना होगा। आवेदन 9 अप्रैल तक करना होगा।

    Hero Image
    33 रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट की बहाली, 10वीं पास करें अप्लाई; हर टिकट पर मिलेगा कमीशन

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। सोनपुर रेल मंडल (Sonpur Rail Mandal) ने समस्तीपुर समेत 33 रेलवे स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (Ticket Booking Agent) की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पहल न केवल बेरोजगार युवाओं को एक नया अवसर देगी, बल्कि यात्रियों को टिकट खरीदने में भी सहूलियत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के इस फैसले से मैट्रिक पास युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा।  चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे द्वारा अधिकृत किया जाएगा कि वे अपने संबंधित स्टेशनों पर साधारण टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट जारी कर सकें।

    न स्टेशनों पर होगी बहाली

    रेलवे ने समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय, शाहपुर पटोरी, उजियारपुर, मोहिद्दीनगर, पूसा, विद्यापतिनगर, कर्पूरीग्राम समेत कुल 33 रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट बहाल करने का निर्णय लिया है।

    इसके अलावा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, बेगूसराय, सोनपुर, मानसी, नवगछिया, महेशखूंट, दिघवारा, सेमापुर, बछवारा, देसरी, काढ़ागोला, कुर्सेला, गरौल, महानार रोड, लखमीनिया, नारायणपुर, लाखों, तेघरा, भगवानपुर जैसे स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

    हर बुकिंग एजेंट को मिलेगी कमीशन

    रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि यह कमीशन-आधारित कार्य होगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्येक यात्री टिकट पर 2 रुपये और मासिक सीजन टिकट पर 5 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा।

    उन्हें तीन वर्षों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहने पर उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, यदि उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उन्हें बीच में भी हटाया जा सकता है।

    मैट्रिक पास युवा कर सकते हैं आवेदन

    इस योजना के तहत मैट्रिक पास युवा आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, टिकट बुकिंग कार्य शुरू करने के लिए उन्हें अपने टर्मिनल उपकरण, सीपीयू, कीबोर्ड, प्रिंटर और नेटवर्क पैनल का खर्च खुद उठाना होगा।

    प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं एजेंट्स की होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को 9 अप्रैल तक आवेदन जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया सोनपुर रेल मंडल के माध्यम से पूरी की जाएगी।

    होली में घर लौटने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें फुल

    होली में घर आने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। नई दिल्ली, मुंबई, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य स्थानों से समस्तीपुर लौटने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेगी। ट्रेनों में लंबी वेटिंग को लेकर परदेशियों को अपने घर लौटने की चिंता सताने लगी है।

    होली के पूर्व और पश्चात के दिनों में लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। अधिकतर यात्री तत्काल टिकट के भरोसे है। काफी संख्या में लोगों ने वेटिंग टिकट ले लिया है। होली को लेकर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है।

    दिल्ली से समस्तीपुर आने वाली ट्रेन संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12204 गरीब रथ, ट्रेन संख्या 20504 राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 02570 क्लोन स्पेशल, ट्रेन संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति, ट्रेन संख्या 15706 चंपारण हमसफ़र एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर- जयनगर क्लोन, ट्रेन संख्या 12554 वैशाली सुपरफास्ट, ट्रेन संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस इन सभी ट्रेनों में लगभग 100 से अधिक का वेटिंग चल रही है। ऐसा ही हाल मुंबई से आने वाली ट्रेनों में भी है।

    ट्रेन संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस इन दोनों ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट 100 के पार हैं। कोलकाता से समस्तीपुर आने वाली ट्रेन संख्या 15051 पूर्वांचल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13021 मिथिला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13185 गंगा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13019 बाघ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13043 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस इन ट्रेनों में लगभग 100-150 के बीच वेटिंग लिस्ट है। ठीक इसी तरह रांची, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान से आने वाली ट्रेनों का इसी तरह मिलता जुलता हाल हैं।

    ये भी पढ़ें- Holi 2025: कई शहरों के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, बिहार के लिए चुकाना होगा अधिक किराया

    ये भी पढ़ें- अब आसानी से नहीं मिलेगा विक्रमशिला एक्सप्रेस का जनरल टिकट, रेलवे ने अचानक लिया बड़ा फैसला