Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Topper: बढ़ई की बेटी बनी 10th बिहार बोर्ड टॉपर, समस्तीपुर जिले का बढ़ाया मान

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 06:04 PM (IST)

    Bihar Board 10th Result 2025 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के आज नतीजे जारी हो गए हैं। साक्षी कुमारी अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 97.8% अंकों के साथ टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ने भी 10th Result में बिहार में टॉप किया है। साक्षी ने 489 अंक प्राप्त किया है। परीक्षा में 82.11 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

    Hero Image
    बढ़ई की बेटी बनीं 10th बिहार बोर्ड टॉपर। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर।  बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने टॉप किया है। इन तीनों स्टूडेंट्स ने 97.8% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।

    परीक्षा में 82 फीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी को बिहार में प्रथम स्थान मिला है। साक्षी कुमारी ने 489 अंक प्राप्त किया है। साक्षी की इस सफलता के बाद उनके घर पर मीडिया कर्मियों की लाइन लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों ने साक्षी से पूछा कि आप आगे चलकर क्या करना चाहती हैं, तब साक्षी ने कहा कि अभी आगे चलकर 12th ठीक से पास करना है। उसके बाद ऊंचे से ऊंचे पद को प्राप्त करने की कोशिश करेंगी।

    पत्रकार ने कहा कि अभी आपने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है तो साक्षी ने कहा कि आगे बड़ा से बड़ा पद हासिल करना चाहेंगी। आगे चलकर आईएएस की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो सब यही कह रहे हैं, लेकिन आगे देखा जाएगा।

    साक्षी ने कहा कि उन्होंने कहीं कोचिंग नहीं की, जबकि परीक्षा की तैयारी में ऑनलाइन मदद ली। साक्षी ने कहा कि मेरे माता-पिता ने मेरा मार्गदर्शन किया। साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

    बढ़ई हैं साक्षी के पिता

    साक्षी बेहद सामान्य परिवार से आती हैं। साक्षी के पिता बढ़ई हैं, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

    साक्षी समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत जोगिया गांव की रहने वाली हैं। साक्षी जेपीएनस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है, उसका नाम टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

    सब्जी बेचने वाले की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में लाया 480 अंक

    वहीं दूसरी ओर मोरवा के ताजपुर प्रखंड के बाघी हाई स्कूल की छात्रा सत्या कुमारी ने 480 अंक प्राप्त कर क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया। सत्या कुमारी बाघी निवासी विनय कुमार सिंह और रंजीता देवी की पुत्री हैं।

    उनके पिता खेती के साथ सब्जी की दुकान भी चलाते हैं, जबकि सत्या की माता गृहिणी हैं। सत्या तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली सत्या कुमारी ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती हैं।

    सत्या ने कहा कि जब बिहार बोर्ड से उन्हें कॉल आया और टॉपर्स वेरिफिकेशन हुआ, तभी उन्हें लगा कि वे टॉप करेंगी। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

    सत्या की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय मुखिया मुख लाल सिंह, अशोक नायक, शिक्षक अनितेश कुमार, अजीत कुमार सिंह, सोनू कुमार, गौतम कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Board 10th Topper List: बिहार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी, Top 10 में 123 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

    Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Out, 82.11 फीसदी छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

    comedy show banner
    comedy show banner