Bihar Bakri Palan: बीपीएल परिवारों के लिए बकरी पालन योजना, सरकार दे रही अनुदान; जानिए पूरी डिटेल
समस्तीपुर में बीपीएल परिवारों की आय बढ़ाने के लिए बकरी पालन योजना चलाई जा रही है। 150 लाभार्थियों में से पहले चरण में 19 लोगों को तीन-तीन बकरियां दी गईं। पशुपालन विभाग द्वारा अनुदानित दर पर बकरियां दी जा रही हैं जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 12 हजार और एससी-एसटी के लिए 13 हजार 500 रुपये का अनुदान शामिल है। बकरी पालन से गरीब परिवारों को स्वरोजगार मिलेगा।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बकरी पालन (Bihar Bakri Palan Yojana 2025) को लेकर बीपीएल परिवार के लोगों को जीविकोपार्जन का आधार बनाया जा रहा है। जिले के 150 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इसमें प्रथम चरण में 19 लोगों के बीच तीन-तीन बकरियों का वितरण किया गया। गरीब परिवारों की आय बढ़ाने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बकरी पालन से जोड़ा जा रहा है।
ऐसे परिवारों को पशुपालन विभाग की ओर से अनुदानित दर पर बकरियां दी जा रही है। हालांकि, इसके लिए बीपीएल परिवार की सूची में शामिल लाभुकों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लाभ दिया गया है।
इसके तहत सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों को करीब 12 हजार रुपये की अनुदानित दर तक तीन बकरियां मिली, जबकि एससी-एसटी के लाभुकों को 13 हजार 500 रुपये का अनुदानित दर पर बकरी दी गई।
लाभुक के बीच बकरी वितरण करते पदाधिकारी। जागरण फोटो
जिले में इस साल 150 सामान्य वर्ग के बीपीएल लाभुकों और एससी-एसटी लाभुकों को अनुदानित दर पर बकरियां दी जा रही है। इसके तहत 20 लाभुकाें के बीच तीन-तीन बकरियों का वितरण किया गया। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अमन श्रीवास्तव, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
बीपीएल परिवारों को दी जा रही बकरियां
नोडल पदाधिकारी डॉ. सूरज कुमार ने बताया कि यहां पर ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियों का वितरण किया जा रहा है। यह नश्ल यहां के वातावरण के लिए अनुकूल है। समेकित बकरी और भेड़ विकास योजना के तहत अनुदान पर गरीब परिवारों को बकरियां दी जा रही है।
बीपीएल परिवार को उन्नत नश्ल की तीन बकरियां दी जानी है। तीन बकरियों को एक इकाई माना गया है। ऐसे में इस योजना के तहत एक परिवार को एक इकाई से अधिक लाभ नहीं दिया जाएगा।
पशुपालन विभाग की ओर से प्रति इकाई लागत 15 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें से सामान्य वर्ग को इकाई लागत पर 80 फीसद अनुदान दिया जा रहा है, जबकि एससी-एसटी को 90 फीसद अनुदान दिया जा रहा है।
3230 लाभुकों ने किया था आवेदन:
जिले के बकरी पालन के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3230 लाभुकों ने आनलाइन आवेदन किया था। इसमें पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लाभुकों का चयन किया गया था। समस्तीपुर जिला से राज्य स्तर पर कुल 150 लाभुक चयनित हुए है। इन्हें चरणवार बकरियां देकर लाभान्वित करने की प्रक्रिया चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।