Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: समस्तीपुर और पाटलिपुत्र रूट से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव, जल्द मिल सकती है खुशखबरी

    बरौनी से नई दिल्ली के लिए वाया समस्तीपुर-पाटलिपुत्र एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन बरौनी से वाया समस्तीपुर चलाने तथा मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ को समस्तीपुर से प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। बता दें कि बुधवार को सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई।

    By Manish Kumar Roy Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    समस्तीपुर और पाटलिपुत्र रूट से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण टीम, समस्तीपुर/मोतिहारी। रेलवे सुविधाओं में सुधार और यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की। बैठक में रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान को लेकर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर जिले को रेलवे की ओर से और अधिक सुविधाएं देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सुझाव दिया कि बरौनी से नई दिल्ली के लिए वाया समस्तीपुर-पाटलिपुत्र एक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) ट्रेन चलाई जाए।

    साथ ही सोनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले खुदीराम बोस, पूसा और कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशनों को समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही।

    इन ट्रेनों को समस्तीपुर से चलाने का प्रस्ताव

    इसके अलावा, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12947/48) को सप्ताह में दो दिन बरौनी से वाया समस्तीपुर चलाने तथा मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ (12211/12) को समस्तीपुर से प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव रखा गया।

    उन्होंने मौर्य एक्सप्रेस (15027/28), टाटा-थावे एक्सप्रेस (18181/82), मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13419/20) और जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225/26) का कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने पर बल दिया। बैठक में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि शिव कुमार ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।

    सांसद शांभवी ने रेलवे सुविधाओं और यात्री सेवाओं में सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के फाटक संख्या 66 पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण और कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को सौंदर्यीकरण के साथ टर्मिनल के रूप में विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा गया।

    रक्सौल से दिल्ली के लिए चलेगी दो होली स्पेशल ट्रेन

    होली त्योहार के मौके पर प्रदेश से आने वाले प्रवासियों की भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने रक्सौल-दिल्ली के बीच दो होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या-04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज, गोरखपुर, बरेली व मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

    • गाड़ी संख्या-04026 दिल्ली-रक्सौल होली स्पेशल 06, 13 व 20 मार्च को दिल्ली से रात्रि 11:05 बजे चलकर अगले दिन शाम 07:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
    • वापसी में गाड़ी संख्या-04025 रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल शुक्रवार 07, 14 व 21 मार्च को रक्सौल से रात 10:00 बजे खुलकर अगले दिन शाम 05:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
    • अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं एक होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से दरभंगा रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी।

    दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली ट्रेन का रूट

    • दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली के बीच सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर व लखनऊ के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या-04012 दिल्ली-दरभंगा होली स्पेशल 04, 07, 11, 14 व 18 मार्च को दिल्ली से शाम 07:30 बजे चलकर अगले दिन शाम 04:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
    • वापसी में गाड़ी संख्या-04011 दरभंगा-दिल्ली होली स्पेशल 05, 08, 12, 15 व 19 मार्च को दरभंगा से शाम 06:00 बजे चलकर अगले दिन शाम 04:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
    • यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बरगैनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

    ये भी पढ़ें- Tatkal Ticket: होली आते ही तत्काल टिकट बुकिंग का खेल शुरू, राजधानी और वंदे भारत में सीट के लिए मारामारी

    ये भी पढ़ें- कामाख्या-आनंद विहार, नारंगी-गोरखपुर और कटिहार-अमृतसर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; जानें रूट और टाइमिंग