Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामाख्या-आनंद विहार, नारंगी-गोरखपुर और कटिहार-अमृतसर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; जानें रूट और टाइमिंग

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। कामाख्या-आनंद विहार नारंगी-गोरखपुर कटिहार-अमृतसर के बीच एक-एक जोड़ी ट्रेन चलेगी। इसके अलावा गोमतीनगर से भागलपुर और मालदा टाउन गोरखपुर से हावड़ा और आसनसोल तथा गाजीपुर सिटी से सियालदह के बीच एक-एक वन-वे होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। खबर में जानें ट्रेनों का रूट और टाइमिंग।

    Hero Image
    कामाख्या-आनंद विहार, नारंगी-गोरखपुर और कटिहार-अमृतसर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, पटना। होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains List) का परिचालन किया जा रहा है।

    इसी क्रम में नारंगी-गोरखपुर, कटिहार-अमृतसर, कामाख्या-आनंद विहार के मध्य एक-एक जोड़ी तथा गोमतीनगर से भागलपुर एवं मालदा टाउन, गोरखपुर से हावड़ा एवं आसनसोल तथा गाजीपुर सिटी से सियालादह के मध्य एक-एक वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

    गाड़ी सं. 02525/02526 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल का परिचालन कामाख्या से सात से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा आनंद विहार से नौ मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।

    कामाख्या-आनंद विहार-कामख्या ट्रेन का रूट

    कामाख्या से रात 10.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा हाजीपुर से 4.20 बजे, पाटलिपुत्र से शाम 5.20 बजे, दानापुर से शाम 5.42 बजे, आरा से 6.20 बजे, बक्सर से शाम 7.12 बजे होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में गाड़ी आनंद विहार से शाम 5.20 बजे चलेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के चार, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे।

    नारंगी-गोरखपुर-नारंगी ट्रेन का रूट

    गाड़ी सं. 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल का परिचालन नारंगी से छह मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को तथा गोरखपुर से सात मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।

    नारंगी से दिन के 1.20 बजे तथा गोरखपुर से रात 8.55 बजे खुलेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।

    कटिहार-अमृतसर-कटिहार ट्रेन का रूट

    गाड़ी संख्या 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली स्पेशल का परिचालन कटिहार से छह मार्च से से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को तथा अमृतसर से आठ से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।

    कटिहार से दिन के 11.40 बजे तथा अमृतसर से सुबह 4.20 बजे चलेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के पांच, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाए जाएंगे।

    चलेंगी पांच वन-वे होली स्पेशल

    • छह मार्च को गाड़ी संख्या 05084 गोमतीनगर-मालदा टाउन वन-वे स्पेशल दोपहर 2.20 बजे चलेगी
    • छह मार्च को गाड़ी संख्या 05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह वन-वे स्पेशल दिन के 1.55 में चलेगी।
    • सात मार्च को गाड़ी संख्या 05086 गोमतीनगर-भागलपुर वन-वे स्पेशल दिन के 2.20 बजे चलेगी
    • सात मार्च को गाड़ी संख्या 05088 गोरखपुर-आसनसोल वन-वे स्पेशल गाड़ी रात 8.50 बजे चलेगी
    • नौ मार्च को गाड़ी संख्या 05090 गोरखपुर-हावड़ा वन-वे स्पेशल रात 11.15 बजे चलेगी

    ये भी पढ़ें- दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग

    ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद से दिल्ली, पुणे और मुंबई के लिए जल्द चलेंगी ट्रेनें, होली स्पेशल का भी एलान