Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atul Subhash Suicide Case: अतुल के छोटे भाई ने PM मोदी से लगाई गुहार, पुरुषों के हक में की ये मांग

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 01:41 PM (IST)

    अतुल की मौत के बाद छोटे भाई ने PM मोदी और गृहमंत्री से उच्च स्तरीय कमेटी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही कहा कि हम न्याय के लिए हम स ...और पढ़ें

    Hero Image
    माता-पिता और भाई के साथ अतुल की तस्वीर

    संस, पूसारोड (समस्तीपुर)। बेंगलुरु से अपने बेटे AI इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की अस्थियां और यादें लेकर बुधवार की देर रात पवन मोदी समस्तीपुर स्थित पूसारोड आवास पर पहुंचे। उनके साथ पत्नी अंजू मोदी, छोटा बेटा विकास और रिश्तेदार प्रकाश मोदी थे। गुरुवार की सुबह होते ही पवन के घर पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। इस दौरान माता-पिता और भाई ने कहा कि हम न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोते-बिलखते नजर आए परिजन

    अतुल के माता-पिता और भाई मिलने पहुंचे लोगों से लिपटकर रोते-बिलखते नजर आए, मानो वे कहीं सहारा खोज रहे हों। आज से उनकी जिम्मेदारी में एक नई बात शामिल हो गई है। बेटे अतुल के मरणोपरांत धार्मिक कर्मकांड करने की। इसकी तैयारी प्रारंभ हो गई है।

    बातचीत में पिता पवन मोदी ने कहा कि मेरा बेटा सिस्टम से जूझते हुए बलिदान हो गया। उसने सबकुछ स्वयं झेला। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या कर ली।

    यह पूछे जाने पर कि बेंगलुरु पुलिस का व्यवहार कैसा रहा उन्होंने कहा कि बेहद सहयोगात्मक रहा। जहां आवश्यक हुआ, वहां की पुलिस ने सकारात्मक सहयोग किया। अतुल के छोटे भाई विकास ने कहा कि न्याय के लिए हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

    PM मोदी से अपील

    • बड़े भाई ने जो इच्छा मरने से पूर्व लिखित में व्यक्त की है, उसे तन, मन व धन से पूरा करेंगे।
    • भ्रष्ट सिस्टम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि इसकी निष्पक्ष जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराई जाए।
    • इससे अतुल सहित हजारों युवकों को न्याय मिल सकेगा।

    रिश्ते को बर्बाद करने में भाभी की मां व ताऊ की अहम भूमिका

    विकास मोदी ने बताया कि जब मेरे भाई की शादी निकिता सिंघानिया से हुई, उस समय भाभी पर आठ लाख का एजुकेशन लोन बकाया था। उसे मेरे भाई ने ही चुकाया। रिश्ते को बर्बाद करने में सबसे अहम भूमिका भाभी की मां एवं उसके ताऊ की रही है।

    मेरे भाई को वे लोग टार्चर कर रुपये लेने लगे। एक चार साल के छोटे बच्चे के लिए 40 हजार रुपये प्रतिमाह दिया गया। भाई के नहीं रहने पर मेरे ऊपर बुजुर्ग माता-पिता की जिम्मेदारी निभाने का भी काम है।

    रोते-रोते बुरा हाल

    अतुल की मां अंजू मोदी का रोते-रोते बुरा हाल है। तीन दिनों से उन्होंने अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं किया है। पुत्र शोक में मां का कलेजा फट रहा है। बस वे एक ही बात कहती हैं कि मेरे बेटे को ससुराल वालों ने टार्चर कर उसकी जान ले ली।

    अतुल सबकुछ सहता रहा, लेकिन कभी हम लोगों को भनक तक नहीं लगने दी। सब दुख अकेले अपने ऊपर ही रखा।

    आसपास के लोग आकर ढांढस बंधा रहे

    आसपास के लोग आकर अतुल की मां से हिम्मत रखने का आग्रह करते रहे हैं, लेकिन मां के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वे बार-बार बोलते-बिलखते बेहोश हो जा रही हैं।

    छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

    बेंगलुरु में अतुल के छोटे भाई विकास मोदी ने अपने भाई को बुधवार को मुखाग्नि दी। भाई का अंतिम संस्कार करने के बाद माता-पिता के साथ वे भी पूसारोड आ गए हैं। वे दिल्ली में थे, लेकिन जब उन्हें अतुल के संबंध में सूचना मिली तो वहीं से फ्लाइट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे।

    पिता को भी सूचना देते हुए मां एवं अन्य रिश्तेदार प्रकाश मोदी के लिए पटना से फ्लाइट का टिकट बुक कराकर वहां पहुंचने को कहा था। अब वे भाई के मरणोपरांत धार्मिक कर्मकांड के लिए वे यहीं रहेंगे। विकास ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने भाई की मौत को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: आदिवासी बेटी से शादी फिर जमीन पर कब्जा! झारखंड के इस खेल से बिहार में अलर्ट

    Hajipur Crime: गोली लगने के बाद 8 KM ट्रक चलाकर थाने पहुंचा ड्राइवर, NH पर बदमाशों ने कर दी थी फायरिंग