Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: समस्तीपुर में बेकाबू हाईवा ने ली जान, फोरलेन पर काम कर रहे मजदूर को कुचला

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:49 AM (IST)

    समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन फोरलेन पर एक मजदूर की हाईवा ने कुचलकर मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम को रामापुर महेशपुर के निकट चंदौली की तरफ हुआ। मृतक की पहचान हलई थाना के चकभेली गांव के राकेश कुमार के रूप में हुई है। आक्रोशित मजदूर और स्वजन शव को लेकर फोरलेन के कैंप पर पहुंचे और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन फोरलेन पर रामापुर महेशपुर के निकट चंदौली की तरफ बुधवार की शाम एक मजदूर को हाईवा ने कुचल डाला।

    इस हादसे में मजदूर की मौत हो गई। उसकी पहचान हल‌ई थाना के चकभेली गांव के राम शंकर राय के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई।

    बताया गया कि वह निर्माणाधीन फोरलेन पर अलकतरा मिलाकर गिट्टी गिराने का काम जारी था। मजदूर भी उसी में काम कर रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही हाईवा ने उसे कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनन-फानन में उसे इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। साथियों ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई।

    बाद में मजदूर का शव गुरुवार की सुबह दरभंगा से लाया गया है। आक्रोशित मजदूर और स्वजनों ने शव को हल‌ई थाना के चलालसाही स्थित फोरलेन के कैंप पर रखा है। लोग मजदूर को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

    बताया गया की कैंप मजदूर उक्त हाईवे चालक को पुलिस को सौंपने की बात कह रहे। हलाई थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Acid Attack: शादी से लौट रहे युवक पर तेजाब से हमला, हालत नाजुक; पिता बोले- किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी

    Bettiah News: चनपटिया में DEO के एक्शन से मचा हड़कंप, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार