Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: चनपटिया में DEO के एक्शन से मचा हड़कंप, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

    Updated: Thu, 01 May 2025 09:00 AM (IST)

    चनपटिया मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में फंस गए। पीएमश्री स्कूल में कक्षा 6-8 के छात्रों के विलय आदेश की अवमानना मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता शिक्षण में लापरवाही और वित्तीय गड़बड़ी पाई गई। डीईओ मनीष कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    डीईओ के औचक निरीक्षण में फंसे चनपटिया मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक

    संवाद सहयोगी, बेतिया। विभागीय आदेश के तीन सप्ताह के बाद भी अपने स्कूल कक्षा छह से आठ तक विद्यार्थियों को स्थानीय पीएमश्री प्लस टू स्कूल में संविलयन आदेश की अवमानना में चनपटिया मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक फंस गए हैं।

    जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में सामने आई धांधली

    जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में विद्यालय के मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता और धांधली पकड़ी गई है। साथ ही पठन-पाठन में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता उजागर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्याह्न भोजन योजना में हेरा फेरी

    जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्टॉक में करीब एक क्विंटल चावल अधिक पाया गया है। वहीं, विद्यालय सेलो कंपनी की दर्जनभर कुर्सियों की खरीद के बाउचर की जगह एवरो कंपनी की कुर्सियां पाई गईं हैं।

    सख्त विभागीय आदेश के बावजूद बिना पाठ टीका के ही पठन-पाठन किया जा रहा था। यही नहीं विद्यालय में 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं के रहते हुए बच्चों को बाहर घूमते हुए देखा गया।

    वित्तीय अनियमितता उजागर

    जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में अनेक प्रकार की अनियमितता, हेरा फेरी और पठन-पाठन में लापरवाही के साथ वित्तीय अनियमितता उजागर होने को लेकर प्रधानाध्यापक सहित सभी संबंधित से अलग अलग स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

    संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर दोष संधारित करते हुए दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।जिला शिक्षा अधिकारी के एक्शन के बाद जिले के सभी सरकारी स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में गलतियों का सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। 

    पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

    दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी स्कूल में औचक निरीक्षण में गड़बड़ी सामने आई हों। इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुक हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teachers Salary: सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सैलरी के लिए नीतीश सरकार ने जारी किए 25 अरब रुपये

    Bihar Teacher News: स्कूल में राजनीति करने वाले शिक्षक होंगे सस्पेंड, शिक्षा विभाग का सख्त फरमान