Bihar Teacher News: स्कूल में राजनीति करने वाले शिक्षक होंगे सस्पेंड, शिक्षा विभाग का सख्त फरमान
बिहार में अब स्कूल में राजनीति करने और ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेशानुसार ऐसे शिक्षकों को निलंबित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई स्कूलों में ख़राब माहौल और अनियमितता की शिकायतों के बाद की जा रही है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। अटेंडेंस बनाकर गायब रहने या स्कूल में राजनीति का माहौल बनाने वाले शिक्षकों पर अब गाज गिरेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। ऐसे शिक्षकों का सीधे निलंबन होगा। इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
दरअसल, मुख्यालय स्तर से गोपनीय सूचना के आधार पर कुछ विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया था। जिसमें यह जानकारी मिली थी कुछ शिक्षक जो स्कूल के नजदीक रहते हैं, वह अटेंडेंस बनाकर गायब हो जाते हैं। इसके बाद ही मुख्यालय स्तर से यह एक्शन लिया गया है।
मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक यदि कोई शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से लापता मिलते हैं, तो यह शिक्षा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला होगा। ऐसे शिक्षकों पर निलंबन के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई तत्काल रूप से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा, निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कुछ शिक्षक स्थानीय होने के नाते स्थानीय राजनीति में लिप्त हो जाते हैं। साथ ही साथ विद्यालय में भी राजनीतिक माहौल बनाते हैं। जिससे स्कूल का शैक्षणिक माहौल खराब होता है। ऐसे शिक्षकों को भी चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
72 घंटे में आधारभूत संरचनाओं की जानकारी एचएम करें अपडेट
स्कूलों में आधारभूत संरचना से जुड़ी किन चीजों की कमी है, इसकी जानकारी खुद प्रधानाध्यापक को देनी है। प्रधानाध्यापक को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आधारभूत संरचना सहित विद्यालय के लिए उपयोगी चीजों की जानकारी देनी है, लेकिन अबतक जिले के 34 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने ही यह जानकारी अपडेट की है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी की इस पर क्लास लगा दी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि शुक्रवार तक हर हाल में इस शिक्षा पोर्टल पर आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी अपलोड कर दें, ताकि जब विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाए तो इसमें आपके द्वारा दिए गए आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, उसे उपलब्ध कराई जा सके।
इसके तहत प्रधानाध्यापक वित्तीय वर्ष 2025-26 में अतिरिक्त कक्षा, शौचालय, किचेन, पेयजल, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, पिंक रूम और फर्नीचर जैसी आवश्यकताओं की जानकारी अपलोड करनी है।
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: सवालों के घेरे में अतिथि शिक्षकों की बहाली, नियम-योग्यता सब ताक पर
ये भी पढ़ें- Bihar: हाजिरी लगाकर भागने वाले शिक्षक होंगे सस्पेंड; चलेगी विभागीय कार्रवाई; जारी हुआ नया ऑर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।