दरभंगा से अयोध्या के लिए चलेगी Amrit Bharat Express, बिहार के इन स्टेशनों से गुजरेगी पहली भगवा ट्रेन
वंदे भारत के बाद अब पुश-पुल तकनीक वाली अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत दरभंगा से दिल्ली के बीच चलने वाली भगवा रंग की पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन श्रीराम की अयोध्या और माता सीता की मिथिला नगरी को जोड़ेगी। 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर उद्धाटन करेंगे।

प्रकाश कुमार, समस्तीपुर। वंदे भारत के बाद अब पुश-पुल तकनीक वाली अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत दरभंगा से दिल्ली के बीच चलने वाली भगवा रंग की पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन श्रीराम की अयोध्या और माता सीता की मिथिला नगरी को जोड़ेगी।
30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर उद्धाटन करेंगे। समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत 8 स्टेशन होकर परिचालित होने वाली इस ट्रेन को लेकर स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।
ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच लगाया गया है। एक ट्रेन की रैक में स्लीपर के 12, जनरल के 8, एक-एक पार्सल यान और ब्रेक यान (गार्ड यान) सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। स्लीपर और जनरल कोच रहने से मध्यमवर्गीय यात्रियों को राहत मिलेगी।
दो इंजनों से परिचालित होगी एलएचबी कोच लगी ट्रेन
वंदे भारत की तरह पुश-पुल ट्रेनों में भी दोनों तरफ पावरफुल इंजन लगाया गया है। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा, पीछे वाला धक्का देगा। दोनों इंजनों के संचालित होने से ट्रेन की गति बढ़ जाएगी।
ट्रेन स्टेशनों पर जिस गति से रुकेंगी, उसी गति से रफ्तार भी पकड़ लेगी। स्टेशन से छूटने के साथ आगे के स्टेशनों पर ठहराव और प्रस्थान में लगने वाले समय की बचत होगी।
स्टेशन, यार्ड और रास्ते में इंजन के रिवर्सल दिशा बदलने से मुक्ति मिलेगी। ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
पुश-पुल ट्रेन की रैक में सुविधा संपन्न अति आधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाया गया है। नए डिजाइन के कोचों से यात्रा सुरक्षित तो होगी ही यात्रियों को झटके भी नहीं लगेंगे।
क्या है ट्रेन का टाइम टेबल ?
अमृत भारत ट्रेन सुबह 11 बजे अयोध्या से परिचालित होगी। ट्रेन 12 स्टेशन का सफर तय करते हुए 12 घंटा 50 मिनट में दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी।
प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। अयोध्या से खुलकर मनकापुर, बस्ती होकर दोपहर 02:39 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसके बाद कप्तानगंज स्टेशन होकर समस्तीपुर रेल मंडल के बगहा स्टेशन पर संध्या 04:38 बजे, नरकटियागंज स्टेशन संध्या 05:40 बजे पहुंचेगी।
नकटरियागंज से चलने के बाद ट्रेन रक्सौल स्टेशन संध्या 06:42 बजे, बैरगनिया स्टेशन रात्रि 07:44 बजे, सीतामढ़ी स्टेशन रात्रि 08:46 बजे, जनकपुर रोड स्टेशन 09:28 बजे, कमतौल स्टेशन पर 10:10 बजे होते हुए दरभंगा जंक्शन पर रात्रि 11:50 बजे पहुंचेगी। सभी स्टेशन पर स्थानीय सांसद व विधायक को आमंत्रित किया गया है।
तीस दिसबंर को होगा शुभारंभ
अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ 30 दिसंबर को किया जा रहा है। इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के 8 स्टेशनों पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिया है।
इसमें इंजीनियरिंग विभाग को स्टेज, टेंट, कुर्सी का इंतजाम करने, विद्युत विभाग को लाइटिंग व विद्युत संबंधी कार्य करने, वाणिज्य विभाग को खानपान संबंधित कार्य, संकेत एवं दूरसंचार विभाग को पोडियम व माइकिंग सिस्टम लगाने और कार्मिक विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने की जिम्मेवारी दी गई है।
कार्यक्रम के संचालन के लिए अधिकारी नामित
समस्तीपुर रेल मंडल के बगहा स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रथम जेके सिंह, दरभंगा जंक्शन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय आलोक कुमार झा, कमतौल में सीनियर डीएमई लोको शेड, सीतामढ़ी में सीनियर डीईएन प्रथम रितेश कुमार, बैरगनिया में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) प्रभात कुमार, रक्सौल में सीनियर डीएसटीई गतिशक्ति, नरकटियागंज में सीनियर डीईएन द्वितीय पंकज कुमार और जनकपुर रोड में सीनियर डीईएन तृतीय सुनील कुमार को लगाया गया है।
समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा से आनंद विहार के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जाना है। 30 दिसंबर से परिचालित होने की संभावना है। समस्तीपुर मंडल के स्टेशन पर शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। -विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार में स्थापित हो चुका है जंगलराज 3', नीतीश-तेजस्वी का नाम ले नित्यानंद राय ने क्यों कही ऐसी बात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।