Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 05:34 PM (IST)

    सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। यह घटना सिहौल चौक के पास हुई जब एक तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। मृतका की पहचान सुमित्रा देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की मौत और तीन गंभीर। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, सत्तरकटैया (सहरसा)। बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल चौक के समीप बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला और बालक सहित तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

    सभी जख्मी को इलाज हेतु पीएचसी पंचगछिया ले गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बारा वार्ड नंबर चार निवासी भेल्टू सादा अपने ई-रिक्शा से पड़ोस की महिलाएं सुमित्रा देवी (35 वर्ष, पति रामप्रवेश सादा), गिरजा देवी एवं माधव कुमार (6 वर्ष) को लेकर बिहरा बाजार जा रहा था।

    इसी दौरान सिहौल चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने ई-रिक्शा को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई।

    इस हादसे में सुमित्रा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र माधव कुमार, पड़ोसी गिरजा देवी और ई-रिक्शा चालक भेल्टू सादा गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

    सभी को इलाज के लिए तत्काल पीएचसी पंचगछिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया है। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

    सूचना पर पहुंची बिहरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime: एक महिला और दो प्रेमी, मुजफ्फरपुर के शिक्षक को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

    यह भी पढ़ें- Indian Railway: खुशखबरी! कोडरमा-तिलैया के बीच दिसंबर से दौड़ेंगी ट्रेनें, 4 सुरंग और 7 पुल करेंगी पार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें