Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: एक महिला और दो प्रेमी, मुजफ्फरपुर के शिक्षक को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 05:14 PM (IST)

    Muzaffarpur teacher murder case साहेबगंज के शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। प्रेम त्रिकोरण में उसकी हत्या की साजिश रची गई थी। इस घटना में शामिल प्रेमिका ममता देवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur teacher murder case : साहेबगंज थाना क्षेत्र के चिकना चौर में शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। प्रेम त्रिकोण में हत्या की साजिश रची गई थी। इस घटना में शामिल प्रेमिका ममता देवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। कहा कि मुख्य साजिशकर्ता राहुल कुमार फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि चार जुलाई को साहेबगंज के चिकना चौर में शिक्षक का शव मिला था। पुलिस के साथ एफएसएल व श्वान दस्ता की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। इसके बाद गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था।

    सूचना संग्रह कर व मोबाइल काल डिटेल के आधार पर हत्या का पर्दाफाश किया गया। गिरफ्तार आराेपितों में रजवाड़ा इलाके के कमलेश कुमार, सोनू कुमार और दरिया छपरा के ममता देवी शामिल हैं। इनके ठिकाने से एक बाइक व दो मोबाइल जब्त किए गए है।

    ग्रामीण एसपी ने कहा कि पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक शिक्षक का ममता देवी से प्रेम संबंध था। इस बीच ममता का राहुल से प्रेम हो गया था। इस बात की जानकारी मिलने पर गुड्डू ने ममता को राहुल से बातचीत करने से मना किया। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद ममता ने राहुल के साथ मिलकर गुड्डू को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके बाद तीन जुलाई की रात ममता ने गुड्डू को चिकना चौर में मिलने के लिए बुलाया।

    वहां मौके पर राहुल अपने दो दोस्त कमलेश और सोनू के साथ पहले से मौजूद था। जैसे ही गुड्डू वहां पहुंचा, सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए। ग्रामीण एसपी ने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता राहुल की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जांच में यह भी पता चला कि गिरफ्तार ममता प्रेम संबंध के नाम पर आर्थिक शोषण भी कर रही थी। उसके मोबाइल में कई युवकों के नंबर मिले हैं। इन सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner