Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: सहरसा के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 4 स्पेशल ट्रेनों की सेवा में विस्तार; भीड़ होगी कम

    Saharsa News सहरसा के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जंक्शन पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनों के विस्तार का फैसला लिया है। बता दें कि सहरसा जंक्शन पर लोगों की भीड़ अधिक होती है जिस वजह से टिकट की मारामारी रहती है। इसलिए अब रेलवे ने इन ट्रेनों की सेवा में विस्तार कर दिया है।

    By Rajan Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 30 Jan 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    सहरसा जंक्शन से चलने वाली 4 ट्रेनों की सेवा में विस्तार (जागरण)

    संवाद सूत्र, सहरसा। Saharsa News: सहरसा के रेलयात्रियों की परेशानी कम करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चलाई जा रही 4 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। ये ट्रेनें सहरसा होकर गुजरती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा- पूर्णिया कोर्ट- सहरसा स्पेशल

    विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 05552 एवं 05551 सहरसा- पूर्णिया कोर्ट- सहरसा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गई है।

    दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेनों की सेवा 31 मार्च तक बढ़ाई गई

    विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। 03350 एवं 03349 दानापुर- सहरसा- दानापुर स्पेशल ट्रेन के 59 फेरे की वृद्धि की गई है।

    विस्तारित अवधि के साथ अब यह ट्रेन एक फरवरी से 31 मार्च 2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। गाडी संख्या 05570 एवं 05569 सहरसा- ललितग्राम- सहरसा स्पेशल ट्रेन के कुल 42 फेरे की वृद्धि की गई है।

    सहरसा- ललितग्राम स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी

    विस्तारित अवधि के साथ अब गाडी संख्या 05570 सहरसा- ललितग्राम स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से 31 मार्च 25 तक रविवार एवं गुरूवार को छोडकर प्रतिदिन तथा गाडी संख्या 05569 ललितग्राम- सहरसा स्पेशल दो फरवरी से एक अप्रैल 2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

    पाटलिपुत्रा- सहरसा के फेरे में भी बढ़ोतरी

    गाड़ी संख्या 03388 एवं 03387 पाटलिपुत्रा- सहरसा- पाटिलपुत्रा स्पेशल ट्रेन के 8 फेरे की वृद्धि की गई है। अब गाडी संख्या 03388 पाटलिपुत्र- सहरसा स्पेशल 5 फरवरी से 26 मार्च 25 तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 03387 सहरसा- पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।

    राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि

    राजगीर- किउल स्पेशल ट्रेन के फेरों में 29 मार्च तक के लिए वृद्धि की गई है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार को परिचालन की जाएगी। वहीं राजगीर -पटना स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च तक प्रतिदिन चलने का निर्णय लिया गया है।

    ट्रेन के फेरों में वृद्धि होने से रेलयात्रियों को सुविधा होगी। जंक्शन पर भीड़ कम हो जाएगी जिससे टिकट की मारामारी भी खत्म होगी।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, मिली इन 3 ट्रेनों की सौगात; 31 मार्च तक मिलेगी सेवा

    Patna News: पटना में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? अधिकारियों के आगे किसी की नहीं चली; जुर्माना तक भरना पड़ा