Special Train : बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें रूट और टाइम-टेबल
Saharsa-New Delhi Special Train गर्मी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सहरसा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ताकि वेटिंग लि ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, सहरसा। Saharsa-New Delhi Special Train ट्रेनों में रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। सहरसा से भी कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें ट्रेन संख्या गाड़ी संख्या 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल 2024 को सहरसा स्टेशन से सुबह 07.00 बजे खुलेगी।
सहरसा से खुलते हुए स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी जानकारी
वहीं, गाड़ी संख्या 09126 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल 2024 को सहरसा से शाम 06.00 बजे खुलेगी। सहरसा से खुलते हुए स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते दूसरे दिन 28 अप्रैल की सुबह 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। सहरसा से इन दिनों लगातार विभिन्न महानगरों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, जिससे यात्रियों को बहुत राहत मिल रही है। इसके अलावा अन्य नियमित ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।