Saharsa Airport: सहरसा हवाई अड्डा से जल्द शुरू होगी उड़ान, काम पर जुटी एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम
Saharsa Airport से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने दूसरा सर्वे शुरू कर दिया है जिसमें रनवे और आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया जा रहा है। टीम उड़ान में आने वाली बाधाओं और इलाके की जनसंख्या संबंधी जानकारी जुटाएगी। जिला प्रशासन हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी कर रहा है।

संवाद सहयोगी, सहरसा। उड़ान योजना में शामिल सहरसा हवाई अड्डा (Saharsa Airport) से शीघ्र ही हवाई सेवा प्रारंभ होगी। इस कार्य को गति देने के लिए एयरपोर्ट आथॉरिटी की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को द्वितीय सर्वे प्रारंभ कर दिया है।
टीम लीडर रविन्द्र सिंह के साथ रजत गुप्ता व पंकज सिंह रनवे से चारों तरफ मोबाइल टावर, भवन,पेड़ पौधा आदि का जायजा ले रहे हैं। सर्वे टीम द्वारा अगले छह दिन तक जहां उड़ान में आने वाले अवरोध को रेखांकित किया जाएगा।
वहीं इलाके की जनसंख्या, रेलवे स्टेशन, स्कूल कालेज, मेडिकल कालेज आदि की जानकारी प्राप्त कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।
इससे पूर्व फरवरी 2025 में एयरपोर्ट आथॉरिटी (Airport Authority) की टीम ने फिजिवलिटी रिपोर्ट विभाग को समर्पित किया था, जिसमें इस हवाई अड्डा को काफी लाभकारी होने का संकेत दिया गया।
इस बीच जिला प्रशासन ने 854 मीटर लंबाई वाले वर्तमान हवाई अड्डा का पश्चिम भाग में 1121 मीटर विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी प्रारंभ कर दिया।
इसके लिए अनुमानित 12 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 67 खेसरा को चिन्हित कर लिया गया है। हवाई अड्डा का द्वितीय सर्वे प्रारंभ होने से सहरसा हवाई अड्डा से शीघ्र उड़ान प्रारंभ होने की संभावना प्रबल हो गई है।
यह भी पढ़ें- सावधान! मधुबनी में चोरों का गिरोह सक्रिय, पिछले 15 दिनों में डेढ़ दर्जन बाइक चोरी
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर के इस स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल से जगी उम्मीद, जल्द शुरू हो सकती है नियमित सेवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।