Kharmas 2025: कब तक रहेगा खरमास का महीना, किन दिनों में कर सकते हैं शादी? जानिए शुभ मुहूर्त
14 मार्च को सूर्य देव के मीन राशि में प्रवेश के साथ खरमास शुरू हो गया जो 13 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान विवाह मुंडन और अन्य शुभ कार्यों पर विराम रहेगा। 14 अप्रैल के बाद इन कार्यों की शुरुआत होगी। ज्योतिष के अनुसार शुभ विवाह के लिए खास नक्षत्र और तिथियों की आवश्यकता होती है और अप्रैल से दिसंबर तक कई शुभ विवाह मुहूर्त होंगे।

संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। सूर्य देव के 14 मार्च की सुबह कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास (Kharmas 2025 Date) प्रारंभ हो गया है। खरमास लगते ही लगभग एक माह के लिए मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया है। ऐसे में शहनाई की शोर थम गया है।
इसके अलावा, शादी-विवाह, मुंडन, यज्ञोपवीत संस्कार, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य भी 13 अप्रैल तक रुक गए हैं। वहीं, 13 अप्रैल की देर रात में ही भगवान सूर्य के मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करने के बाद खरमास का समापन (Kharmas Kab Khatam Hoga) हो जाएगा।
इसके साथ ही 14 अप्रैल से पुनः सभी तरह के मांगलिक व शुभ कार्य आरंभ हो जाएगा।
क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह संस्कार के शुभ योग के लिए गुरू, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। पोखर भिंडा के पंडित बमबम झा ने बताया कि शादी-ब्याह के शुभ लग्न व मुहूर्त निर्णय के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु एवं मीन लग्न में से किन्ही एक का होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि नक्षत्रों में अश्विनी, रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, चित्रा, स्वाति, श्रवणा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र व उत्तरा आषाढ़ में किन्ही एक का रहना रहना जरूरी है। अति उत्तम मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा या हस्त नक्षत्र में से किसी एक की उपस्थिति रहने पर शुभमुहूर्त बनता है। विवाह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ एवं अगहन मास में हो तो अत्यंत शुभ होता है।
अप्रैल से दिसंबर माह तक विवाह के शुभ मुहूर्त
- अप्रैल से दिसंबर तक विवाह के शुभमुहूर्त हैं। अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 25, 29 और 30 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे। मई में 5, 6, 7, 8, 17 और 28 तारीख को विवाह होंगे।
- जून में 1, 2, 4, 7 और 8 तारीख को विवाह के योग बनेंगे। 12 जून से गुरु अस्त हो जाएगा। 6 जुलाई से देव शयन दोष लग जाएगा। इसके बाद 21 नवंबर तक विवाह नहीं होंगे।
- देव उठनी एकादशी के बाद 22 नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त फिर शुरू होंगे। इसके बाद 22 नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त फिर शुरू होंगे।
- नवंबर में 22, 23, 25 और 30 तारीख को विवाह होंगे। वहीं दिसंबर में 4, 11 और 12 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि पर शुभ और साध्य समेत बन रहे हैं ये योग, मिलेगा दोगुना लाभ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।