Bihar Politics: तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की शादी को लेकर JDU ने बोला हमला, नए बयान से भड़क सकता है लालू परिवार
बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सहरसा में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू परिवार मुसलमान और यादव वोट लेते हैं लेकिन उनके लिए कुछ नहीं करते। उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ की और लोगों से जदयू का साथ देने की अपील की।

जागरण संवाददाता, सहरसा। सहरसा के पटेल मैदान में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा।
मंत्री ने कहा कि मुसलमान व यादव का वोट लेते हैं लेकिन दोनों से इन परिवार को कोई मतलब नहीं है। सिद्दीकी साहब को क्यों नहीं नेता बना रहे हैं।
निजी हमला करते हुए कहा कि लालू जी ने अपने बड़े बेटे की शादी दारोगा बाबू की पौत्री से कराने के बाद छोड़ दिया। दूसरे बेटे ने क्रिश्चन से शादी की। इनलोगों का आचरण कुछ और चरित्र कुछ और बातें कुछ है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जिसका नेता अच्छा होगा उसका शासन अच्छा होगा। नीतीश कुमार बेदाग छवि के नेता हैं। आजतक उनपर कोई दाग नहीं लगा।
लालू यादव को चारा घोटाला में जेल जाना पड़ा- बिजेंद्र
बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लालू यादव को चारा घोटाला में जेल जाना पड़ा। वह दिन बिहार के लिए कलंक का दिन था। राजद परिवार की पार्टी है।
पिता खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष, पत्नी विधान परिषद में नेता विरोधी दल, पुत्र विधानसभा में विरोधी दल के नेता है। परिवार के लोग ही एमपी बनते हैं। उन्होंने लोगों को जदयू का साथ देने की बात कही।
जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी
बिहारशरीफ में रविवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें मुख्य रूप से भारत सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी, राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार, मनीष वर्मा, सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित प्रदेश पदाधिकारी गण शामिल होंगे।
इसके अलावा, सम्मेलन में पूर्व मंत्री विधान पार्षद नीरज कुमार, विधायक दामोदर रावत, पूर्व सांसद महाबली सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद अशफाक करीम, प्रदेश सचिव राणा रंधीर सिंह चौहान, महिला जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता सहित जिले के विधायक हरिनारायण सिंह भी शामिल होंगे।
वहीं, जितेन्द्र कुमार, कौशल किशोर, कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधान पार्षद रीना यादव और पूर्व विधायक पूर्व विधान पार्षद के शामिल होने की सूचना है। सम्मेलन में प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तथा वार्ड स्तर के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।