Saharsa News: सहरसा में आधी रात ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर–बलवाहाट मुख्य मार्ग पर स्थित खोजू चक के समीप बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने चलती कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में कार सवार युवक रणवीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।

संवाद सूत्र, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र बलवाहाट थाना अंतर्गत सिमरीबख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के खोजू चक के समीप रविवार देर रात बेखौफ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक चार चक्का वाहन चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
जख्मी हालत में उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
घायल का चल रहा इलाज
जहां चिकित्सकों ने जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
जख्मी व्यक्ति बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी ढाब के वार्ड संख्या 12 के निवासी स्व. कामलेशरी यादव का पुत्र आयुष कुमार उर्फ रणवीर कुमार है।
घटना के संबंध में अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी व्यक्ति के रिश्तेदार सौरबाजार थाना क्षेत्र के अराहा गांव के निवासी मनीष कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ थाना क्षेत्र के बलहमपुर गांव बकाया रुपया लाने अमन कुमार के यहां गया हुआ था।
जहां अमन कुमार ने कुछ दिन बाद रुपया देने की बात कह उसे लौटा दिया। जिसके बाद कार पर सवार होकर जख्मी आयुष कुमार अपने रिश्तेदार मनीष कुमार के साथ वापस घर लौट रहा था।
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
जैसे ही वह सिमरीबख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के खोजू चक के समीप पहुंचा कि दो बाइक पर सवार चार बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने उसके कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस दौरान एक गोली उसके पैर में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद उक्त बात की सूचना बख्तियारपुर पुलिस और बलवाहाट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस और बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।