Bhagalpur News: नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
नवगछिया में अपराधियों ने हरिया पट्टी में विनय कुमार गुप्ता नामक एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई जब गुप्ता अपने स्टाफ के साथ हिसाब कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद दुकानदारों में डर का माहौल है। साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

संवाद सूत्र, नवगछिया। नवगछिया में बेखौफ हुए अपराधियों ने सरेआम बाजार के हरिया पट्टी में दुकान में बैठे दुकानदार विनय कुमार गुप्ता (38 वर्ष) पिता विश्वनाथ गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना साढ़े नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है।
पैदल आए अपराधी ने मारी गोली
दुकानदार अपने स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब कर रहा था, इसी दौरान पीला टीशर्ट जींस पहने मुंह में गमछा लगाए अपराधी ने पैदल आकर दुकानदार को गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गया।
लोगों ने बताया की घटना के बाद अपराधी ने दहशत फैलाने के लिए हवा में गोली भी चलाई थी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी। घटना के बाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव,स्थानीय पार्षद मुन्ना भगत ने घायल व्यवसाई को उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया। घटना कीसूचना पर एसडीपीओ ओमप्रकाश,नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह,अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सीसीटीवी में नकाब लगाए हुए दिखा हत्यारा
घटना के बाद एसडीपीओ ने लोगों के साथ घटनास्थल पर आकर मृतक दुकानदार का सीसीटीवी कैमरा देखा, जिसमें साफ दिख रहा था कि अपराधी नकाब लगाए हुए पैदल आया और दुकान पर हिसाब कर रहे दुकानदार को गोली मारकर पैदल ही स्टेशन रोड की ओर चला गया।
केवल चार लोकल होमगार्ड पर टिकी है सारी व्यवस्था
नवगछिया बाजार में पुलिसिंग की व्यवस्था सिर्फ चार लोकल होमगार्ड और दो पुराने हवलदार पर टिकी हुई है। नवगछिया में पहले थानेदार सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी बाजार में भ्रमणशील रहते थे, लेकिन पिछले छह माह से बाजार में गश्ती सहित पुलिसिंग कम हो गई है।
तैनात सभी होमगार्ड और हवलदार सालों से नवगछिया में ड्यूटी करते है जिससे कि अपराधी के मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है
पुलिस फाड़ी से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
बाजार में तीन-तीन पुलिस फाड़ी है, लेकिन तीनों जगहों पर तैनात पुलिसकर्मी के सालों से इस पद पर जमे रहने से लोगों में नाराजगी हैं। मृतक विनय गुप्ता का घर और दुकान जिस महत्वपूर्ण सड़क में है, वहां कपड़े और जेवर की कई बड़ी-बड़ी दुकान हैं। काफी चहल-पहल वाली इस सड़क में पुलिस बल कभी कभार नजर आते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।