Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारी, घाटों पर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

    By Kundan SinghEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 02:52 PM (IST)

    छठ पूजा को लेकर बिहार में तैयारी जोरों पर है। पर्व त्योहारों पर दूसरे जिलों राज्यों व जिलों में नौकरी और मजदूरी करने वाले जिलेवासियों को लक्षित करते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छठ घाटों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

    Hero Image
    घाटों पर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

    संवाद सूत्र, नवहट्टा ( सहरसा)। पर्व-त्योहारों के दौरान पोलियो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी कर रखी है, जिसके तहत पर्व त्योहारों पर दूसरे जिलों, राज्यों व जिलों में नौकरी और मजदूरी करने वाले जिलेवासियों को लक्षित करते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिलास्तर पर माइक्रोप्लान तैयार किया है। जिसमें आगामी 20 नवंबर तक विशेष अभियान के तहत पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।

    पांच साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

    इसके तहत छठ के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों और प्रदेशों से आने-जाने वाले शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो संक्रमण के खिलाफ जिले के रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर दवा पिलाई जा रही है। कहा जा रहा है कि छठ घाटों पर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

    बीपीएम ने बताया कि पड़ोसी देशों में पोलियो संक्रमण का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में इसको लेकर विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है।

    वायरस नर्वस सिस्टम को करता है प्रभावित

    इसको लेकर पल्स पोलियो अभियान के तहत वैसे चिह्नित स्थान, जहां से बच्चे जिला, प्रखंड व संबंधित गांव में प्रवेश करेंगे, वैसे स्थानों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए दो सदस्यीय ट्रांजिट टीम प्रतिनियुक्त की गई है।

    साथ ही अलग-अलग छठ घाटों के लिए भी दो सदस्यीय ट्रांजिट टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जहां पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करने के बाद नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है।

    खासकर पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को यह बीमारी होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। पोलियो का कोई इलाज नहीं है, मगर पोलियो का टीका बच्चों का इस बीमारी से बचाव कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- बदमाशों का दुस्साहस, डीएम आवास के नजदीक महिला की छीनी चेन; विरोध करने पर गोलियां भी दागीं

    यह भी पढ़ें- फायरिंग से दहला इलाका, जमीन पर कब्जा को लेकर चलीं 50 राउंड गोलियां; मां-बेटा जख्मी