Bhagalpur News: बदमाशों का दुस्साहस, डीएम आवास के नजदीक महिला की छीनी चेन; विरोध करने पर गोलियां भी दागीं
बिहार के भागलपुर में बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ गया है। बाइक सवार उचक्कों ने डीएम आवास के समीप एक महिला की चेन झपट ली। महिला समेत आसपास के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने पिस्तौल से हवा में दनादन दो गोलियां दाग अफरातफरी मचा दी। अब पुलिस इसको लेकर सख्त हो गई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बाइक सवार उचक्कों ने सोमवार की शाम डीएम आवास के समीप नारायणा कालोनी निवासी सेवानिवृत सैन्य अधिकारी निभाष यादव की पत्नी अमिता कुमारी की चेन झपट ली।
महिला समेत आसपास के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने पिस्तौल से हवा में दनादन दो गोलियां दाग अफरातफरी मचा दी। डर के मारे लोगों के पैर ठिठक गए और उचक्के आराम से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही बरारी पुलिस और सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर ली गई है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिटी डीएसपी ने पुलिस की तीन टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी है। कटहलबाड़ी में छापेमारी कर एक बदमाश को हिरासत में ले लिया गया है।
पूजा का उच्चकों ने उठाया फायदा
दीपावली-कालीपूजा को लेकर पूजा स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम का फायदा उठा उचक्कों ने सुनसान इलाके में घात लगाकर चेन छिनतई और लूट को अंजाम दिया। रविवार की देर शाम अपने रिश्तेदार के यहां आई उज्जैन के देवास गेट निवासी अनामिका सिंह की भी सोने की चेन बाइक सवार उचक्के ने छीन ली।
चेन छिनतई की वारदात को बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने तब अंजाम दिया जब अनामिका गंगा विहार रोड से पैदल आवास लौट रही थीं। उज्जैन में एक कंपनी की पब्लिक रिलेशन आफिसर पद पर तैनात महिला की चेन छिनतई की घटना के दौरान सड़क पर गिर गई।
उन्हें घुटने और हाथ में हल्की चोट भी आई है। बदहवास हालत में उन्होंने शोर पकड़ो-पकड़ो की शोर भी मचाई। उस दौरान चेन छिनतई की घटना के चश्मदीद ठेला चालक ने बाइक सवार उचक्के को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उचक्के तेज गति से बाइक उड़ा ले गए। ठेला चालक ने महिला को सहारा देकर उठाया।
उचक्के बाइक से थे, पल भर में ओझल हो गए। घटना की जानकारी औद्योगिक थाने की पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फल विक्रेता को लूटा
उधर, तिलकामांझी थानाक्षेत्र के आनंदगढ़ मोड़ के समीप बाजार से फल बेच कर लौट रहे फल विक्रेता मुहम्मद इदरीश के ठेले को रोक कर बाइक सवार बदमाशों ने 11 हजार से अधिक रुपये लूट लिए। बाइक से आए दो बदमाशों में एक ने ठेला को ओवरटेक कर रोक लिया।
फल विक्रेता को चाकू का भय दिखा उसके पास से 11 हजार और रेजगारी पैसे तक ले लिए। फल विक्रेता के अनुसार तीन सौ रुपये से अधिक के सिक्के भी थे। बदमाश रुपये लेकर हवाई अड्डे की टूटी दीवार की तरफ बाइक भगा ले गए। जान के भय से फल विक्रेता बदमाशों का विरोध तक नहीं कर सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।