Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: बदमाशों का दुस्साहस, डीएम आवास के नजदीक महिला की छीनी चेन; विरोध करने पर गोलियां भी दागीं

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 12:55 PM (IST)

    बिहार के भागलपुर में बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ गया है। बाइक सवार उचक्कों ने डीएम आवास के समीप एक महिला की चेन झपट ली। महिला समेत आसपास के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने पिस्तौल से हवा में दनादन दो गोलियां दाग अफरातफरी मचा दी। अब पुलिस इसको लेकर सख्त हो गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बाइक सवार उचक्कों ने सोमवार की शाम डीएम आवास के समीप नारायणा कालोनी निवासी सेवानिवृत सैन्य अधिकारी निभाष यादव की पत्नी अमिता कुमारी की चेन झपट ली।

    महिला समेत आसपास के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने पिस्तौल से हवा में दनादन दो गोलियां दाग अफरातफरी मचा दी। डर के मारे लोगों के पैर ठिठक गए और उचक्के आराम से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही बरारी पुलिस और सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर ली गई है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    सिटी डीएसपी ने पुलिस की तीन टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी है। कटहलबाड़ी में छापेमारी कर एक बदमाश को हिरासत में ले लिया गया है।

    पूजा का उच्चकों ने उठाया फायदा

    दीपावली-कालीपूजा को लेकर पूजा स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम का फायदा उठा उचक्कों ने सुनसान इलाके में घात लगाकर चेन छिनतई और लूट को अंजाम दिया। रविवार की देर शाम अपने रिश्तेदार के यहां आई उज्जैन के देवास गेट निवासी अनामिका सिंह की भी सोने की चेन बाइक सवार उचक्के ने छीन ली।

    चेन छिनतई की वारदात को बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने तब अंजाम दिया जब अनामिका गंगा विहार रोड से पैदल आवास लौट रही थीं। उज्जैन में एक कंपनी की पब्लिक रिलेशन आफिसर पद पर तैनात महिला की चेन छिनतई की घटना के दौरान सड़क पर गिर गई।

    उन्हें घुटने और हाथ में हल्की चोट भी आई है। बदहवास हालत में उन्होंने शोर पकड़ो-पकड़ो की शोर भी मचाई। उस दौरान चेन छिनतई की घटना के चश्मदीद ठेला चालक ने बाइक सवार उचक्के को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उचक्के तेज गति से बाइक उड़ा ले गए। ठेला चालक ने महिला को सहारा देकर उठाया।

    उचक्के बाइक से थे, पल भर में ओझल हो गए। घटना की जानकारी औद्योगिक थाने की पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    फल विक्रेता को लूटा

    उधर, तिलकामांझी थानाक्षेत्र के आनंदगढ़ मोड़ के समीप बाजार से फल बेच कर लौट रहे फल विक्रेता मुहम्मद इदरीश के ठेले को रोक कर बाइक सवार बदमाशों ने 11 हजार से अधिक रुपये लूट लिए। बाइक से आए दो बदमाशों में एक ने ठेला को ओवरटेक कर रोक लिया।

    फल विक्रेता को चाकू का भय दिखा उसके पास से 11 हजार और रेजगारी पैसे तक ले लिए। फल विक्रेता के अनुसार तीन सौ रुपये से अधिक के सिक्के भी थे। बदमाश रुपये लेकर हवाई अड्डे की टूटी दीवार की तरफ बाइक भगा ले गए। जान के भय से फल विक्रेता बदमाशों का विरोध तक नहीं कर सका।

    यह भी पढ़ें- Diwali 2023: यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे उड़ा रहा ड्रोन, संदिग्धों पर रखी जा रही पैनी नजर; चप्पे-चप्पे पर RPF तैनात

    यह भी पढ़ें- बिल के पैसे मांगे तो ग्राहक ने की लड़ाई, सैकड़ों की संख्या में आकर की लुटपाट; दुकानदार को किया अधमरा