Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: फायरिंग से दहला इलाका, जमीन पर कब्जा को लेकर चलीं 50 राउंड गोलियां; मां-बेटा जख्मी

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 01:40 PM (IST)

    बिहार में जमीन पर कब्जा को लेकर करीब 50 चक्र गोलियां चलीं। बदमाश 10 भैंस भी लेकर चले गए। गोलीबारी में बीरबन्ना निवासी विवेकानंद यादव की पत्नी इंदू देवी और उनका पुत्र गुलशन कुमार यादव जख्मी हुए हैं। गुलशन के सिर में गोली लगी व इंदु देवी के पेट में गोली लगी है। अब पुलिस ने इस मामले को लेकर अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, नारायणपुर। दिवाली की रात बीरबन्ना गांव में जमीन पर कब्जा को लेकर करीब 50 चक्र गोलियां चलीं। इस घटना में मां-बेटा जख्मी हो गए। बदमाश 10 भैंस भी लेकर चले गए। गोलीबारी में बीरबन्ना निवासी विवेकानंद यादव की पत्नी इंदू देवी और उनका पुत्र गुलशन कुमार यादव जख्मी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलशन के सिर में गोली लगी व इंदु देवी के पेट में गोली लगी है। इंदू देवी की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पुत्र का जेएलएनएमसीएच भागलपुर में इलाज चल रहा है।

    जख्मी गुलशन के पिता विवेकानंद यादव ने गांव के ही अभिनंदन यादव, भोला यादव, निर्मल यादव, अमर यादव, बुधुल यादव, साजन यादव, मृत्युंजय यादव, सूरज यादव, चंद्रेश्वरी यादव सहित अन्य व पांच अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है।

    मधुरापुर बाजार में चली गोली

    दिवाली की रात्रि मधुरापुर बाजार में हथियार से लैस बदमाश ने फायर झोंक दी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मधुरापुर निवासी हरिश्चंद्र कुमार ने भवानीपुर ओपी में मामला दर्ज कराया है।

    अधेड़ को मारी गोली

    नवगछिया के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुरजी कचहरी टोला में अपराधियों ने दीपावली की रात मंगल साह (55) को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

    जख्मी मंगल साह के पुत्र नीतीश साह उर्फ चंदन ने गांव के ही शैलेंद्र राय उर्फ शालो के पुत्र नवल किशोर राय सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में खरीक थाना क्षेत्र के गोट खरीक निवासी अमित मंडल के पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें- 'आज के दिन नीतीश से कभी भूलकर भी ना मिलें राहुल गांधी', मौन धरने पर बैठने से पहले जीतन राम मांझी ने ऐसा क्यों कहा

    यह भी पढ़ें- यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे उड़ा रहा ड्रोन, संदिग्धों पर रखी जा रही पैनी नजर; चप्पे-चप्पे पर RPF तैनात